img-fluid

घरेलू हिंसा मामला: Karan Mehra और परिवार को मिली अग्रिम जमानत

September 30, 2021

नई दिल्लीl करण मेहरा (Karan Mehra) के खिलाफ पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) ने घरेलू हिंसा का केस दर्ज (Domestic violence case registered) करवाया थाl अब उन्हें कोर्ट से अग्रिम जमानत(Bail) मिल गई हैl इस बारे में बताते हुए करण मेहरा (Karan Mehra) ने खुशी व्यक्त की और कहा, ‘अग्रिम जमानत के चलते अब निशा ने मेरे और परिवार के खिलाफ जो गलत केस दायर किया हैl इससे हमें कोई सीधे गिरफ्तार नहीं कर पाएगाl’ करण मेहरा (Karan Mehra) ने यह भी कहा कि वह अब लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैl दरअसल करण मेहरा (Karan Mehra) के खिलाफ पत्नी निशा रावल (Nisha Rawal) ने घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया थाl



करण मेहरा (Karan Mehra) ने यह भी कहा, ‘परिवार को अग्रिम जमानत मिलना बड़ी राहत की बात हैl हमारे खिलाफ जो गलत आरोप लगाए गए हैं, हम उसके खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ रहे हैंl’ 31 मई को करण मेहरा (Karan Mehra) की पत्नी निशा रावल ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाकर केस दर्ज करवाया थाl निशा रावल ने करण मेहरा पर आरोप लगाया कि उन्होंने 1 करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि उनके बैंक अकाउंट से निकाली हैl करण मेहरा को गिरफ्तार किया गया थाl हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थीl
करण मेहरा (Karan Mehra) और उनके परिवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए, 406, 323, 504 और 506 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया थाl करण मेहरा ने इस बारे में बताते हुए कहा था, ‘यह सभी धाराएं प्रताड़ना, दहेज, हिंसाचार के आरोपों पर आधारित हैl जो मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ लगाए थेl इसमें मेरे माता-पिता और छोटा भाई शामिल है लेकिन मेरे माता-पिता पिछले 2 वर्षों से मुंबई आए नहीं हैंl इसके चलते मुंबई उच्च न्यायालय ने मुझे और मेरे परिवार को राहत दी हैl’
करण मेहरा (Karan Mehra) ने यह भी कहा कि उनके परिवार को गलत तरीके से केस में फंसाया जा रहा हैl उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहा लेकिन कोर्ट ने जमानत दे दी हैl अब मेरे भाई और माता-पिता को झूठे आरोपों में गिरफ्तार नहीं किया जाएगाl मेरे पास मेरी बेगुनाही साबित करने का सबूत हैl उसे कोर्ट में दिखाऊंगाl ऐसे कानून महिलाओं के लिए ज्यादा फेवरेबल हैl अब मैं कोर्ट में केस लडूंगा क्योंकि अब तक गिरफ्तारी की तलवार लटकी थी कि कोई भी कुछ भी बोलेगा और अरेस्ट हो सकती है पर अब एक रिलीफ हैl मैं मेरी वकील का आभारी हूंl’ करण मेहरा ने 2012 में शादी कर ली थी और उन्हें 2017 में एक बेटा भी हुआ है।

Share:

Make in India को बढ़ावा, 13165 करोड़ के सैन्य सामग्री की खरीद को DAC ने दी मंजूरी

Thu Sep 30 , 2021
नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) की अगुवाई में डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल (Defense Acquisition Council) (DAC) ने बुधवार को 13165 करोड़ के सैन्य साजोसामान और उपकरण की खरीद को मंजूरी दी है. इनमें 25 स्वदेशी ALH मार्क-।।। हेलिकॉप्टर की खरीद को भी मंजूरी दी गई है. रक्षा मंत्रालय (Ministry […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved