img-fluid

घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

August 27, 2020

मुंबई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगातार पांचवें दिन आज बढ़त के साथ बंद हुए।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 39.55 अंक यानी 0.10 प्रतिशत बढ़कर 39,113.47 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.65 अंक यानी 0.08 प्रतिशत बढ़कर 11,559.25 पर बंद हुआ।

एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक की अगुवाई में लगातार पांचवें सत्र के लिए बाजार के बेंचमार्क हरे रंग में बंद हुए। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और इंफोसिस के शेयरों म़े गिरावट की वजह से शुरुआती बढ़त को गंवाकर आखिर में बेंचमार्क हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ।

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 48 पैसे मजबूत होकर हुआ बंद

आरबीआई गवर्नर के बयान और घरेलू शेयर बाजार के लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद होने की बदौलत गुरुवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 48 पैसे मजबूत होकर 73.82 के स्तर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मु्द्रा 74.2950 पर खुला और इसने जल्द ही बढ़त हासिल कर ली और अंत में डॉलर के मुकाबले 73.82 के स्तर पर बंद हुई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 48.05 पैसे अधिक है। दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.81 का ऊपरी स्तर और 74.36 का निचला स्तर देखा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

सरकार छात्रों का भविष्य सोच रही है, विपक्ष राजनीतिः डॉ संजय जायसवाल

Thu Aug 27 , 2020
पटना। बिहार भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने जी-नीट की परीक्षा कराने के सरकारी फैसले का समर्थन करते हुए कहा है कि इस परीक्षा से विद्यार्थियों का एक वर्ष बर्बाद होने से बच जाएगा । उन्होंने कहा, ‘सरकार हर संभव सावधानी के साथ इस परीक्षा का आयोजन करवा रही है। परीक्षा करवाने के मसले पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved