मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क बड़ी बढ़त के साथ बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 629 अंक यानी 1.65 प्रतिशत बढ़कर 38,697.05 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 169 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,416.95 पर बंद हुआ।
निफ्टी में बढ़ने वाले शेयरों में ऑटो और बैंकिंग शेयरों में शानदार तेजी रही। निफ्टी बैंक इंडेक्स में भी 794 अंको की बढ़त रही। इसमें इंडसइंड बैंक का शेयर 12.44 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुआ। निफ्टी में बजाज फाइनेंस के शेयर में 5 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही। जबकि सरकारी कंपनी ओएनजीसी और फार्मा स्टॉक डॉ. रेड्डीज के शेयरों में 1-1 प्रतिशत की गिरावट रही।
बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.73 प्रतिशत ऊपर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 0.69 प्रतिशत बढ़ा। सेक्टोरल इंडेक्स में बीएसई एनर्जी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स हल्के नुकसान के साथ खत्म हुए। बीएसई बैंक्स इंडेक्स लगभग 4 प्रतिशत उछले।
बाजार में गुरुवार को केमकॉन स्पेशियालिटी और कैम्स की शानदार लिस्टिंग हुई है। एनएसई पर केमकॉन का शेयर 115 प्रतिशत के शानदार प्रीमियम पर 731 के भाव पर लिस्ट हुआ। इसके अलावा कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज (कैम्स) का शेयर बीएसई में 23.41 प्रतिशत की प्रीमियम पर 1,518 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ।
बुधवार को घरेलू बाजार में फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में तेजी रही। इसमें डॉ. रेड्डीज, डाबर और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 2-2 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ हुए थे। बीपीसीएल का शेयर 9 प्रतिशत नीचे बंद हुआ। अंत में बीएसई 94.71 अंक ऊपर 38,067.93 पर और निफ्टी 4.10 अंक ऊपर 11,226.50 के स्तर पर बंद हुआ था।
सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स खोलने की इजाजत के बाद इनके शेयरों के भाव चढ़े
इधर, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को खोलने के लिए 15 अक्टूबर से 50 फीसदी तक की क्षमता वाले नए दिशानिर्देश जारी किए जाने के बाद मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर्स पीवीआर और आईनॉक्स लीजर के स्टॉक गुरुवार को 18 फीसदी तक उछल गए।
बीएसई पर पीवीआर के शेयर 14.99 फीसदी बढ़कर 1,395 रुपये पर पहुंच गए। दूसरी ओर बीएसई पर आईनॉक्स लीजर के शेयर 17.63 फीसदी उछलकर 318.20 रुपये पर पहुंच गए।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक दिन पहले कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर के क्षेत्रों में अधिक गतिविधियों की अनुमति के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स को खोलने की बात कही गई थी। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved