मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। इंडेक्स निफ्टी 14,100 से ऊपर और सेंसेक्स 48,000 के स्तर से ऊपर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 307.82 अंक या 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,176.80 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 114.40 अंक या 0.82 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,132.90 पर बंद हुआ।
निफ्टी पर टाटा स्टील, हिंडाल्को, आयशर मोटर्स, ओएनजीसी और टीसीएस टॉप गेनर रहा। दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स और एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहा। बैंकिंग शेयरों को छोड़कर अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स मेटल, आईटी, ऑटो और फार्मा के नेतृत्व में हरे रंग में बंद हुए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में प्रत्येक में एक प्रतिशत से अधिक की उछाल दर्ज की गई। आज लगभग 2061 शेयर बढ़त क साथ, 973 शेयर गिरावट के साथ और 158 शेयर अपरिवर्तित बंद हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved