• img-fluid

    घरेलू बाजार में मांग कम होने से दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट

    September 24, 2020

    नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख और घरेलू बाजार में मांग में कम होने की वजह से बुधवार को दोनों कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई।

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में आज अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना दिल्ली सर्राफा बाजार में 683 रुपये यानी 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 49,698 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 8,176 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयार्क में सोने का भाव 1.48 फीसदी गिरकर 1,879.30 डॉलर प्रति औंस रहा।

    दूसरी ओर कमजोर मांग के बीच प्रतिभागियों के सौदे घटाने से वायदा बाजार में चांदी की कीमत 2,812 रुपये यानी 4.59 फीसदी लुढ़ककर 58,401 रुपये किलोग्राम पर आ गयी। इसमें 15,977 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयार्क में चांदी की कीमत 4.48 फीसदी की गिरावट के साथ 23.43 डॉलर प्रति औंस रही। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आलू की बढ़ी हुई कीमतें लूट रही तृणमूल : भाजपा

    Thu Sep 24 , 2020
    कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस और माकपा पर भी आलू की कीमतें बढ़ाने में सिंडिकेट चलाने का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी शिकायत की है। मजूमदार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आलू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved