img-fluid

घरेलू कलह : पत्नी का सिर काट साइकिल में रख थाने पहुंचा पति

  • April 21, 2025

    गुवाहाटी! असम के चिरांग ज़िले (Chirang district of Assam) से एक भयावह घटना सामने आई है। यहां एक 60 वर्षीय व्यक्ति ने घरेलू विवाद (Domestic Dispute) के चलते कथित तौर पर अपनी पत्नी का सिर काट दिया और फिर कटा हुआ सिर साइकिल की टोकरी में रखकर थाने पहुंच गया। यह वारदात शनिवार रात उत्तर बल्लमगुड़ी गांव में हुई।


    पुलिस के मुताबिक, आरोपी बितीश हाजोंग ने तेज धारदार हथियार से अपनी पत्नी बजंती हाजोंग की हत्या की। इसके बाद वह साइकिल पर उसका सिर रखकर सीधे बल्लमगुड़ी पुलिस चौकी पहुंचा और स्वयं पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। थाने में खून से सनी साइकिल और आरोपी की तस्वीरें सामने आई हैं।

    बितीश हाजोंग पेशे से एक दैनिक मज़दूर है। पुलिस का कहना है कि दंपति के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी। पड़ोसियों के अनुसार, दोनों के बीच रोजाना छोटे-छोटे झगड़े होते रहते थे। शनिवार रात जब हाजोंग काम से घर लौटा, तो फिर से विवाद हुआ और उसने यह निर्मम कदम उठा लिया।

    पुलिस अधिकारी रश्मिरेखा सरमा ने कहा, ‘हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठे किए हैं। आरोपी को हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।’ पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और घटना के पीछे की सटीक वजह जानने का प्रयास कर रही है।

    Share:

    दिल्ली एयरपोर्ट पर एक दिन में 1300 फ्लाइट लेट, एक चूक पड़ गई भारी

    Mon Apr 21 , 2025
    नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को एक अलग ही तस्वीर सामने आई. इस दिन फ्लाइट का संचालन बाधित रहा, लगभग 68% फ्लाइट में देरी हुई. इससे काफी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा और अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने में उनको देरी हुई. इस बाधा को लेकर एयरपोर्ट के ऑपरेटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved