नई दिल्ली । हिंदी डब्ड ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) डॉलीवुड प्ले ने 24 नई लोकप्रिय मनोरंजक फिल्मों के डिजिटल प्रीमियर की घोषणा की है। लोकप्रिय श्रेणी में हिंदी में डब की गई ये फिल्में लॉन्च कैम्पेन के तौर पर एक साल में रिलीज होंगी। इस प्लेटफार्म ने छह प्रीमियर की तैयारी की है। इसकी शुरुआत ‘वाइकिंग लड़ाकू’ से होगी।
उन्होंने कहा कि डॉलीवुड प्ले (Dollywood play) दक्षिण भारतीय और विश्व सिनेमा को हिंदी में डब करेगा और यूजर्स के लिए सस्ती सदस्यता योजना लाएगा। उन्होंने बताया कि इस ऐप को मोबाइल फोन पर इंस्टॉल कर दर्शक यह फिल्में देख सकेंगे। लाइब्रेरी में 500 से अधिक फिल्में मिलेंगी। इनको उनके ओरिजिनल टाइटल के साथ उपलब्ध कराया गया है। इन फिल्मों का संक्षिप्त परिचय और प्रोमो भी है, जिससे यूजर्स पसंद के मुताबिक फिल्मों को चुनाव कर सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved