• img-fluid

    कमजोर पड़ा डॉलर! अब यह है दुनिया की नई करेंसी, इसके पीछे पागल हैं सभी देश

  • May 10, 2024

    नई दिल्‍ली: ऐसी खबर तो आपने भी सुनी होगी कि डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर या मजबूत हुआ. लेकिन, अब डॉलर खुद कमजोर होता जा रहा है. दुनिया में उसका रसूख कम हो रहा और दुनिया एक नई तरह की करेंसी की तरफ बढ़ रही है. अब दुनियाभर की सरकारें डॉलर को छोड़ इस नई करेंसी के पीछे पागल हो रही हैं. आखिर यह नौबत क्‍यों और कैसे आई, इसकी पूरी पड़ताल हम इस खबर में करेंगे.

    यूरोपीय देशों की अपनी करेंसी होने और यूरो में कारोबार करने की वजह से डॉलर की अहमियत कुछ कम हो गई. अंतरराष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के अनुसार, 1999 में जहां कुल ग्‍लोबल रिजर्व में डॉलर की हिस्‍सेदारी 71 फीसदी थी, वहीं 2010 तक यह गिरकर 62 फीसदी और 2020 तक 58.41 फीसदी रह गई. हालांकि, अन्‍य करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती बनी रही. 1964 में जहां डॉलर के मुकाबले रुपया 4.66 के स्‍तर पर था, जो अब 83.4 रुपये पर आ गया है. यूरो की पोजिशन दूसरे नंबर है.

    मौजूदा हालात ये है कि डॉलर की अहमियत तेजी से घट रही है. भारत सरकार और रिजर्व बैंक भी अन्‍य देशों के साथ अब रुपये में कारोबार पर जोर दे रहे हैं. अभी तक 20 देशों के साथ इसका करार भी हो चुका है. रूस और यूक्रेन युद्ध के बाद अमेरिका और यूरोप ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिए. इस घटना के बाद लोकल करेंसी में कारोबार पर जोर दिया जाने लगा. भारत ने भी करीब 20 अरब डॉलर के बराबर कारोबार रुपये में किया. इतना ही नहीं अमेरिका ने रूस से डॉलर रिजर्व को भी अवैध करार दे दिया. इसके बाद अन्‍य देशों में भी यह डर बैठ गया कि उनके साथ भी ऐसा हो सकता है.


    रूस के साथ हुई इस घटना के बाद अन्‍य देशों ने रणनीति बदल दी. अब उनका जोर लोकल करेंसी में कारोबार करने और गोल्‍ड रिजर्व बढ़ाने पर है. भारत की बात करें तो अप्रैल के पहले सप्‍ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार में गोल्‍ड की हिस्‍सेदारी 55.8 अरब डॉलर पहुंच गई. रिजर्व बैंक अब ताबड़तोड़ सोना खरीद रहा. आलम ये है कि एक हफ्ते में ही 1.24 अरब डॉलर का गोल्‍ड खरीद डाला. बीते साल के मुकाबले देश का सोने का भंडार 13 टन बढ़ चुका है. गोल्‍ड रिजर्व के मामले में भारत 9वें स्‍थान पर पहुंच गया है.

    वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंसिल की रिपोर्ट बताती है कि साल 2021 में जहां दुनियाभर के देशों ने 450.1 टन सोना खरीदा था, वहीं 2022 में यह करीब तीन गुना बढ़कर 1135.7 टन पहुंच गया और 2023 में 1037 टन सोना खरीदा गया. बीते 2 से 3 साल में सोने की कीमत भी लगातार बढ़ी है. महज 6 साल के भीतर सोने की कीमत 68 फीसदी बढ़ चुकी है.

    दुनियाभर के देशों का जोर सोने की तरफ बढ़ रहा है और इसके तीन प्रमुख कारण हैं. पहला सोने की बढ़ती कीमत की वजह से देशों के मुद्रा भंडार की वैल्‍यू भी अपने आप बढ़ जाती है. दूसरा, अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ब्‍याज दरों में कटौती करने जा रहा है. ब्‍याज घटने से लोग फाइनेंशियल एसेट में निवेश करने के बजाए गोल्‍ड खरीदने पर ज्‍यादा जोर देंगे. तीसरी वजह ये है कि दुनिया में कारोबार और लेनदेन में गोल्‍ड का इस्‍तेमाल हो सकता है. जो देश लोकल करेंसी में ट्रेड नहीं करेंगे, उनके साथ गोल्‍ड में बिजनेस हो सकता है. ऐसे में माना जा रहा कि आने वाले समय में गोल्‍ड ही दुनिया की नई कॉमन करेंसी बन जाएगा.

    Share:

    अरविंद केजरीवाल की राह चलने गए थे हेमंत सोरेन, SC ने कह डाली ये बड़ी बात

    Fri May 10 , 2024
    रांचीः झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने हाईकोर्ट (High Court) द्वारा जमानत याचिका (Bail Petition) पर सुनवाई में देरी करने पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का रूख किया. लेकिन वहां से भी उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा है. सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम रिहाई पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved