ग्वालियर: ग्वालियर में अमेरिकन डॉलर दिखाकर ठगी करने का मामला सामने आया है. इन दिनों ग्वालियर में अमेरिकन डॉलर दिखाकर ठगने वाली गैंग सक्रिय है. यहां के एक दवा कारोबारी के साथ इस गैंग ने 2 लाख रुपए की ठगी की है. दो ठगों ने मेडिकल कारोबारी के साथ वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल नंबर के आधार पर गैंग की तलाश में जुट गई है.
ग्वालियर के कंपू इलाके में रहने वाले दवा व्यवसायी धीरज बंसल के पास कुछ दिन पहले एक युवक दवा लेने आया था. दवा लेने के बाद युवक ने पेमेंट करने के लिए धीरज के हाथ में अमेरिकन डॉलर थमा दिया. दवा कारोबारी ने युवक से अमेरिकन डॉलर की बजाय भारतीय रुपए में पेमेंट करने की बात कही.
युवक उस वक्त रुपया देकर दवा ले गया, लेकिन दूसरे दिन उसने फिर मेडिकल संचालक से संपर्क साधा और बताया कि उसके पास 4 लाख रुपए की कीमत के अमेरिकन डॉलर रखे हुए हैं. 2 लाख रुपए में वो अमेरिकन डॉलर कारोबारी को बेच देगा. जालसाज की बात में आकर कारोबारी लालच में आ गया और डॉलर लेने को तैयार हो गया.
ठगा गया कारोबारी
सौदा होने के बाद जालसाज ने धीरज को फोन लगाया. फिर सेवा नगर में आकर डॉलर ले जाने के लिए कहा. साथ ही जालसाज ने धीरज को इस बात की हिदायत भी दी कि डॉलर के सौदे का जिक्र किसी से नहीं करना वर्ना पुलिस का चक्कर पड़ेगा. शाम के समय धीरज 2 लाख रुपए नगदी लेकर सेवानगर के ऑटो स्टैंड पर पहुंच गया. वहां उसे फोन करने वाले के साथ एक और युवक मिला. दोनों युवकों ने कारोबारी से 2 लाख की नगदी ली और थोड़ी देर में डॉलर लाकर कर देने की बात कही. फिर दोनों युवक रुपए लेकर फरार हो गए. काफी देर तक नहीं लौटे तो धीरज ने उन्हे कॉल किया. युवक का फोन स्विच ऑफ बता रहा था. आखिर में कारोबारी को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ.
पुलिस ठग गैंग की तलाश में जुटी
ठगी का शिकार होने के बाद दवा कारोबारी ने ग्वालियर किला गेट थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. कारोबारी ने पुलिस को आरोपियों का मोबाइल नंबर दिया है. सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है दवा कारोबारी के साथ हुई घटना की शिकायत मिली. थाने में आरोपियों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया गया है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved