मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 21 पैसा मजबूत होकर 73.44 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
मुद्रा बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख के चलते शुक्रवार भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मजबूत होकर बंद हुआ।शुरुआती कारोबार के दौरान रुपया 33 पैसे मजबूत होकर 73.33 के स्तर पर आ गया था।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 पर खुला और आगे बढ़त दर्ज करते हुए 73.33 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 33 पैसे की बढ़त दर्शाता है। आखिर में घरेलू शेयर बाजार में गिरावट की वजह से यह 21 पैसे मजबूत होकर बंद होने में कामयाब रहा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved