उज्जैन। कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से डोल नहीं निकल रहे थे लेकिन अब पाबंदियाँ हट चुकी है और शाम को चल समारोह निकलेगा। इस दौरान प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। परंपरानुसार आज डोल ग्यारस के अवसर पर द्वारकाधीश गोपाल मंदिर से शाम को डोल चल समारोह निकाला जाएगा। इसमें भगवान श्रीकृष्ण, राधा और रुक्मणि के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे और भक्तों को दर्शन देंगे। परंपरानुसार यह चल समारोह गोपाल मंदिर से आरंभ होकर देर रात इंदिरा नगर स्थित सोलह सागर पहुंचेगा तथा वहां पूजन-अर्चन के पश्चात विभिन्न मार्गों से पुन: मंदिर पहुंचेगा। इसी तरह छोटा सराफा स्थित लक्ष्मी नृसिंह मंदिर से भी फूलडोल चल समारोह शाम 4 बजे से निकलेगा, जो नई पेठ, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, ठाबा रोड होता हुआ शिप्रा तट पहुंचेगा तथा वहां पूजन अर्चन के बाद विभिन्न मार्गों से वापस मंदिर आएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved