img-fluid

गलत कर रहे हो… दिवाली पर चिकन बिरयानी ऑर्डर किया, डिलीवरी बॉय ने शख्स को खूब सुनाया

October 31, 2024

नई दिल्‍ली । फूड डिलीवरी ऐप (Food Delivery App)और डिलीवरी एजेंट (Delivery Agent )को लेकर विवादों की खबरें अक्सर सामने आती है। सोशल मीडिया (Social media)पर एक और ऐसी ही खबर वायरल (News viral)हो रही है। दिल्ली के एक शख्स ने दावा किया है कि दिवाली से पहले चिकन बिरयानी ऑर्डर करने पर डिलीवरी बॉय ने उसे नसीहत दे डाली। शख्स ने कहा है कि बिरयानी ऑर्डर करने के बाद जो शख्स उसे पहुंचाने आया वह इसके खाने के विकल्पों को लेकर उससे बहस करने लगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर कहानी बयान करते हुए शख्स ने अपनी आपबीती सुनाई। उसके मुताबिक ऑर्डर मिलने के बाद डिलीवरी एजेंट ने ओटीपी मांगा। कोड डालने के बाद डिलीवरी एजेंट ने उसे सुनाना शुरू कर दिया।

रेडिट पोस्ट के मुताबिक डिलीवरी बॉय ने बिरयानी देते हुए कहा कि उसने जो खाना ऑर्डर किया है वो गलत है। पोस्ट में डिलीवरी एजेंट के हवाले से कहा गया, “ये बहुत गलत कर रहे हो आप। ठीक नहीं है ये।” इस बयान से हैरान व्यक्ति ने डिलीवरी एजेंट से पूछा कि उसके खाने में क्या खराबी है। इस पर डिलीवरी बॉय ने कहा कि दिवाली तक चिकन या मटन खाने से नहीं खाना चाहिए और त्योहार के समय में स्वच्छ खाना खाना चाहिए।


शख्स ने कहा कि डिलीवरी बॉय की बात सुनकर वह पूरी तरह हैरान हो गया और उसे समझ में नहीं आया कि क्या कहना है। उन्होंने लिखा, “मैं एक दोषी की तरह हंसता रहा और स्तब्ध रह गया। क्या बोलता मैं उनको? आखिर उसे इससे क्या मतलब है?”

‘मॉरल पुलिसिंग’

इस पोस्ट पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। पोस्ट के जवाब में एक यूजर ने लिखा, “लोगों की बात को दिल पर लेगा तो जिंदगी में कुछ नहीं कर पाएगा मेरे दोस्त। जो खाना है खा, पैसे तू भर रहा है वो नहीं। मजे कर भाई।” वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, “यह मेरे सबसे बड़े डर में से एक है: इस तरह की मॉरल पुलिसिंग। आपको इस शख्स के बारे में रिपोर्ट करनी चाहिए थी और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह शख्स दोबारा आपके पास कभी डिलीवरी करने ना आए।” एक अन्य यूजर ने कहा, “लगता है उसको भी आधी बिरयानी चाहिए थी इसलिए वह चाहता था कि यह आर्डर आप उसे दे दे।”

Share:

कोलकाता में आरजी कर कांड के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों ने निकाला मशाल जुलूस, न्याय की मांग की

Thu Oct 31 , 2024
कोलकाता । आरजी कर मेडिकल कॉलेज (RG Kar Medical College) के आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों (Junior Doctors) ने बुधवार शाम को आम लोगों के साथ मिलकर कोलकाता (Kolkata) में मशाल जुलूस निकाला और 9 अगस्त को रेप एंड मर्डर की शिकार हुई डॉक्टर के लिए न्याय की मांग की. पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फोरम और कई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved