नई दिल्ली। आज के समय धन (Money) सिर्फ आपकी जरूरतों को ही पूरा नहीं करता, बल्कि कई बार बुरे समय में सच्चा साथी बनकर आपको कठिन परेशानियों से भी बड़ी आसानी से निकाल देता है। लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि हम मेहनत (Hard work) भी करते इसके बाद भी धन हाथ मतें नहीं रूकता ।
ज्योतिषों के अनुसार घर के मुख्य द्वार के ईशान कोण में तुलसी का पौधा रखें। रोजाना सुबह उस पौधे को जल अर्पित करें और सायंकाल घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर 11 बार ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें ऐसा करने से घर में धन आवक में वृद्धि होने लगती है।
घर के मुख्य दरवाजे के अंदर और बाहर की ओर गणेश जी की दो प्रतिमाएं लगाएं. दोनों प्रतिमाएं इस तरीके से लगाई जाएं कि उनकी पीठ एक दूसरे से जुड़ी रहें ऐसा करने से भगवान गणेश का आशीर्वाद हमेशा आपके घर पर बरसता रहता है और आपके घर की सभी तरह की बाधाएं दूर होने लगती हैं।
पूजा घर में किसी भी देवी-देवता की एक से अधिक मूर्ति या चित्र न लगाएं. इससे गृह क्लेश की आशंका बनी रहती है वहां किसी भी दो देवी- देवता की तस्वीरें इस प्रकार न लगाएं कि उनका मुख आमने-सामने हों. ऐसा करने से कोर्ट-कचहरी के मामलों में उलझने की आशंका रहती है।
दक्षिण की दीवार पर कभी भी दर्पण न लगाएं. दर्पण सदैव पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर ही होना चाहिए. इसके साथ ही घर की तिजोरी का मुंह हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा की ओर ही रखना चाहिए ऐसा करने से उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहती और परिवार में भी एकता बनी रहती है।
घर में अगर किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है तो घर की छत पर तुलसी का पौधा गमले में लगाएं. छत पर लगा यह पौधा घर के सभी वास्तु दोषों को दूर कर देता है. इसके साथ ही छत पर लगी तुलसी घर पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरे को भी कम कर देती है।