आज का दिन शनिवार (Saturday) जो एक पावन दिन है और आप तो जानतें ही हैं कि आज का दिन शनिदेव को समर्पित है धार्मिक मान्यता के अनुसार आज के दिन शनिदेव (Shani Dev) की पूजा अराधना की जाती है । कोई छाया पात्र दान करता है तो कोई पीपल के वृक्ष के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाता है। निश्चित ही सच्ची श्रद्धा से किए गए इन कार्यों से शनिदेव (Shani Dev) प्रसन्न होते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं। लेकिन कुछ ऐसे कार्य भी हैं जिन्हें शनिवार (Saturday) के दिन भूलकर भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से शनिदेव (Shani Dev) नाराज हो जाते हैं। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बतानें जा रहें कि शनिवार के दिन भूलकर भी नही करना चाहिए ।
अगर आपकी झाड़ू खराब हो गई है तो नई झाड़ू शनिवार के दिन ही घर में लाएं। शनिवार (Saturday) के दिन झाड़ू खरीदना शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनिवार के दिन सरसों के तेल का दान करना भी शुभ माना जाता है। इसके अलावा शनिवार (Saturday) के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से शनि महाराज प्रसन्न होते हैं।
शनिवार (Saturday) को लोहे का सामान नहीं खरीदना चाहिए। शनिवार (Saturday) के दिन लोहे की कोई भी वस्तु खरीदने से शनिदेव गुस्सा हो जाते हैं। इस दिन लोहे से बनी हुई चीजों का दान करना चाहिए। शनिवार के अलावा आप किसी भी दिन लोहे का सामान खरीद सकते हैं।
शनिवार (Saturday) को काले तिल कभी नहीं खरीदने चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन काला तिल खरीदने से कार्य में बाधा आती है। शनिदोष को दूर करने के लिए शनिवार (Saturday) को काले तिल का दान और पीपल के पेड़ पर चढ़ाने का नियम है।
शनिवार (Saturday) के दिन काले रंग के जूते नहीं खरीदने चाहिए। मान्यता है कि शनिवार (Saturday) को खरीदे गए काले जूते पहनने वाले को कार्य में असफलता मिलती है। ज्योतिषशास्त्र के अनुसार अगर आप असफलता से बचना चाहते हैं और कामयाबी हासिल करना चाहते हैं तो इस दिन भूलकर भी काले रंग के जूते न खरीदें।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved