भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में नवजात का सिर मिला, जबकि धड़ कुत्तों ने खा लिया। मंगलवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली, और नवजात का सिर हमीदिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमॉर्टम (PM) आज किया जाएगा। यह घटना शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के वाजपेयी नगर (Vajpayee Nagar) झुग्गी बस्ती में हुई। शाहजहांनाबाद थाना प्रभारी यूपीएस चौहान ने बताया कि दोपहर 1 बजे नवजात के शव के बारे में सूचना मिली थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाजपेयी नगर स्थित मल्टी के पास झाड़ियों में कुत्ते नवजात के शव को नोच रहे थे।
झाड़ियों में पड़ा था शव
पुलिस के अनुसार, वाजपेयी नगर कॉलोनी के निवासियों ने बताया कि बच्चे बाहर खेल रहे थे और उनके शोर मचाने पर लोग अपने घरों से बाहर निकले। तब उन्होंने देखा कि कुत्ते नवजात के शव को नोच रहे थे। तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। कुछ लोगों का कहना है कि कुत्ते नवजात का धड़ यहां लेकर आए थे। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। डॉग स्क्वॉड टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved