• img-fluid

    कुत्ते छोड़े, कपड़े फाड़े, फुटपाथियों ने किया निगम टीम पर हमला

  • January 21, 2022

    5 घंटे तक चला ऑपरेशन रैन बसेरा, कलाली से निकलते ही की कई की धरपकड़, 7 गाडिय़ों और 19 लोगों की टीम शहरभर में जुटी रही
    इंदौर।  सडक़ किनारे (roadside) फुटपाथ (footpath) पर सोने वालों को निगम (corporation) की टीम बीते तीन दिनों से उठाकर रेैन बसेरों (night shelters) में भिजवा रही है। कल 5 घंटे तक यह ऑपरेशन (operation) शहरभर में चलाया गया। शाम साढ़े 7 बजे से रात साढ़े 12 बजे तक 7 निगम की गाडिय़ां 19 लोगों की टीम के साथ अलग-अलग स्थानों पर पहुंची।


    वहीं, शाी ब्रिज (shastri bridge) पर फुटपाथियों ( footpaths) ने निगम और एनजीओ की टीम पर कुत्ते (dogs) छोड़े, जिसके चलते अर्जुन नामक एक कर्मचारी को कुत्ते ने बुरी तरह से दबोच भी लिया, जिसे बड़ी मुश्किल से छुड़वाया, वहीं डेली कॉलेज (daily college) क्षेत्र में एक भिखारी ऐसा मिला, जिसे तीन बार कपड़े पहनाए, मगर उसने फाड़ दिए। इस मानसिक विक्षिप्त (mentally deranged) को जैसे-तैसे कर चिकित्सालय (hospital) भिजवाया गया। 19 से अधिक फुटपाथियों को 5 रैन बसेरों में भिजवाया, वहीं कुछ फुटपाथियों को कलाली से बाहर निकलते हुए धरपकड़ की गई, वहीं कुछ नशाखोर भाग भी खड़े हुए। पहले दिन 100 से अधिक फुटपाथी नशे (drugged) में धुत्त मिले थे, तो दूसरे दिन 50 से अधिक लोग निगम और एनजीओ (NGO) की टीम को देखकर भागने लगे। उनमें से कुछ को जैसे-तैसे समझाकर रैन बसेरे भिजवाया गया। कल रात भी निगमायुक्त प्रतिभा पाल (corporation commissioner Pratibha Pal) के निर्देश पर शहरभर में यह मुहिम चलाई गई। शाम साढ़े 7 बजे से रात साढ़े 12 बजे तक निगम की 7 गाडिय़ां एमआर-10, विजय नगर, खजराना, बंगाली चौराहा, एयरपोर्ट, राजकुमार ब्रिज, गंगवाल, जवाहर मार्ग, पटेल ब्रिज, जूनी इंदौर, गाड़ी अड्डा, सरवटे, आनंद बाजार, पलासिया से लेकर पलसीकर (Paliskar), किला मैदान व अन्य क्षेत्रों में पहुंची। एनजीओ प्रवेश संस्था की अध्यक्ष रूपाली जैन ने बताया कि कल शहरभर में यह ऑपरेशन चलाया गया, ताकि अधिक से अधिक फुटपाथियों को रैन बसेरे में भिजवाया जा सके। 19 से अधिक लोगों को किला मैदान, पलसीकर, गंगवाल, खजराना के रैन बसेरे में भिजवाया गया।


    रजाई, कम्बल और खाने की व्यवस्था आयुक्त ने देखी
    शहर के रेनबसेरों की व्यस्थाएं चाक चौबंद करने के पांच दिन पहले निर्देश दिए गए थे और कल कमिश्नर (corporation commissioner) खुद पलीसकर कालोनी (Paliskar colony)स्थिर्त रेनबसेरों (night shelters) का दौरा करने जा पहुंची, उन्होंने वहां ठहरे कई लोगों से रेनबसेरों में आ रही परेशानियों के बारे में भी पूछा और रहने-खाने के साथ ही रजाई-कम्बल की भी व्यवस्थाएं देखी। इन दिनों निगम द्वारा शहर केकई स्ताों पर अभियान चलाकर रात्रि में सडक़ पर फुटपाथ पर रात गुजारने वाले लोोगं को रेनबसेरों में शिफ्ट कराया जा रहा है और रेनबसेरों में तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं, वहां इन सबके साथ-साथ दस रुपये में ठहरने वाले लोगों को भोजन की उपलब्ध करायाजा रहा ह ै।

    Share:

    ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को झटका, अब पहले से ज्‍यादा देना होगा ये चार्ज

    Fri Jan 21 , 2022
    नई दिल्‍ली: नोटबंदी के बाद से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) यूज करने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है. यद‍ि आप भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से शॉपिंग करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने क्रेडिट कार्ड का समय से भुगतान नहीं होने पर लेट फीस (Late Payment […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved