इंदौर। पुलिस ने शहर में कल रात कॉंम्बिंग गश्त चलाई। इस बार बायपास पर डॉग की भी मदद ली गई। अकेले विजयनगर सर्कल में ही पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 55 लोगों की गाडिय़ां जब्त की हैं, वहीं एक जिलाबदर को भी दबोचा गया है।
शहर मे पुलिस विक एण्ड पर लगातार कॉम्बिंग गश्त करवा रही है। इस दौरान शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर चेकिंग की जाती है, लेकिन इस बार विजयनगर सर्कल में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा और एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बायपास पर चेकिंग अभियान चलाया। इसमें अवैध शराब पकडऩे के लिए पुलिस के डॉग का भी उपयोग किया गया। कुछ गाडियों से डॉग की मदद से शराब भी जब्त की गई, वहीं सर्कल में शराब पीकर गाड़ी चलाते 55 लोगों को पकड़ा गया। सभी की गाडिया जब्त कर ली गई और कोर्ट चालान बनाया गया है। सभी को दस हजार का दंड किया गया है। इसके अलावा शहर अन्य सर्कल में भी अभियान चला है।
जिसमें 50 से अधिक लोगों को शराब पीकर गाडियां चलाते पकड़ा गया है। लसूडिय़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक जिलाबदर बदमाश नगिन पिता नंदलाल पंवार निवासी बापू गांधीनगर को गिरफ्तार किया है। वह जिलाबदर होने के बाद भी शहर में घूम रहा था। एडीसीपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि इसके अलावा पुलिस की टीमों ने गुंडो के घर दस्तक दी। 32 स्थाई वारंटी पकड़े तो 45 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए। इसके अलावा पैडलरों के घर जाकर उनकी चेकिंग की गई। वहीं निगरानीशुदा बदमाशों की सूची लेकर पुलिस की टीमें उनके घर पर गई और उनको चेक लिया। कुछ निगरानीशुदा बदमाशों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बार काम्बिंग गश्त में यातायात पुलिस की एसीपी भी मैदान में उतरे और उन्होंने भी शहर में प्रमुख चौराहों पर चेकिंग की और शराब पीकर गाडिय़ां चलाते दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ा। वही डीसीपी हंसराजसिंह ने अपने सर्कल के थानो में विशेष चेकिंग कर 11 पैडलरों को पकड़ा है, जो पहले भी ड्रग्स के मामले में पकड़े जा चुके हैं, वहीं उनके सर्कल में 107 चाकूबाजों को पुलिस ने चेक किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved