सिरोंज। शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक के कारण बच्चों और उनके पालक भयभीत हैं, कई बच्चों ने तो अपने घरों से निकलना ही बंद कर दिया है। क्योंकि कुत्ते इतने खूंखार हो गए हैं कि इनका झुंड किसी बच्चे व्यक्ति को अकेला देख ले तो उस पर हमला कर देते हैं। पिछले कुछ दिनों से तो इनका आतंकवाद बढ़ गया कि कई बच्चों को यह इतनी बुरी तरह घायल कर चुके हैं कि इनकी हालत ही खराब कर दी है। 2 दिन पहले कुत्तों के कहर से घायल हुए बच्चों को इलाज करवाने के लिए अभिभावकों को भोपाल ले जाना पड़ावही पर इनका उपचार हो रहा है शिकायत और मीडिया में मामला आने के बाद नगर पालिका परिषद के द्वारा इन आवारा कुत्तों को पकडऩे के लिए।
इनका कहना है…
कुत्तों का आतंक इतना हो गया है कि इनके सामने से निकलना मुश्किल हो गया है दर्जनों बच्चों को यह बुरी तरह से घायल कर चुके हैं।
सईद खांन, वरिष्ठ पत्रकार
हमने कुत्तों को पकडऩे के लिए अभियान प्रारंभ किया है सभी कुत्तों को शहर से पकड़वा कर जंगल में छुड़वाने का काम करवाया जा रहा है।
प्रदीप भदोरिया, सीएमओ
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved