img-fluid

उज्जैन में कोरोना मरीजों की लाशें खा रहे कुत्ते, शमशान घाटों में नहीं बची जगह

April 24, 2021

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन(Ujjain) से आने वाली तस्वीरें आपका दिल और दिमाग झकझोर देंगी. कोरोना संक्रमण(Corona Virus) के कारण यहां की स्थिति भयावह होती जा रही है. मौत अब यहां वास्तव में डराने लगी है. अधजली लाशों (Dead Bodies)को कुत्ते खा रहे (Dogs Eating) हैं और शहर के तीनों शमशान घाटों में वेटिंग चल रही है.
उज्जैन (Ujjain) में अब शवों का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन इंताजर नहीं कर रहे. जिसे जहां जगह मिली, वहीं शव जला रहा है. त्रिवेणी मोक्ष धाम में शवों के आने का सिलसिला थम ही नहीं रहा. इतने शव आ रहे हैं कि देर रात तक उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है. त्रिवेणी पर ही कुत्ते अधजली लाशों को खा रहे हैं. शहर के चक्र तीर्थ शमशान घाट पर भी कुछ इसी तरह का नजारा है. श्मशान घार पर चिता जलाने की जगह नहीं बची, तो अब लोग दो पहिया वाहन स्टेण्ड के पास बैठने के लिए रखी बेंच के पास ही शव जलाने को मजबूर हैं.



सरकारी दावों से श्मशान घाट के आंकड़े 8 गुना ज्यादा
उज्जैन में कोरोना से हो रही मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. रोज हो रही मौतों को लेकर अगर सरकारी आकंड़े के बात करें तो 1 अप्रेल से 22 अप्रेल तक 24 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं. लेकिन, श्मशान में जल रही चिताओं के अनुसार ये आंकड़ करीब 8 गुना ज्यादा है. इनको संदिग्ध या संक्रमित होने के बाद भी नेगेटिव बताकर अंतिम संस्कार कर दिया गया.

खत्म हो रहे परिवार के परिवार
उज्जैन में कई घरों में परिवार के परिवार खत्म हो रहे हैं. त्रिवेणी मोक्ष धाम में काम करने वाले निगम कर्मी ने बताया कि रोज 8 से 10 शव आ रहे हैं. लेकिन, मोती नगर के रहवासी कहते हैं कि दिन में 15 से 20 बार गाड़िया शव लेकर आ रही हैं. इस कारण यहां स्थिति भयावह हो रही .

खतरा अभी टला नहीं
23 अप्रैल के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 1750 लोगों की रिपोर्ट आई. इनमें 350 मरीज पॉजिटिव पाए गए. कुल संक्रमितों की संख्या 11007 हो गई है. शुक्रवार को एक और मरीज की मौत हुई. मरने वालों की संख्या बढ़कर 134 हो गई. शुक्रवार को 322 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर पहुंचे. इसके बावजूद भी लोग लापरवाही कर रहे है. कल ही मास्क नहीं पहनने वाले 47 लोगों पर कार्रवाई हुई. इन पर 11000 हजार का जुर्माना लगाया गया. वहीं 11 अन्य लोगों पर धारा 188 के तहत कार्रवाई की गई.

Share:

वायरस को मारने IIT दिल्‍ली ने बनाया 'नैनोशॉट' स्‍प्रे

Sat Apr 24 , 2021
नई दि‍ल्‍ली। आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के स्‍टार्टअप (Startup) के तौर पर एक ऐसा स्‍प्रे (Spray) विकसित किया गया है जो सतह पर 96 घंटे यानी चार दिनों तक प्रभावी रहता है. ये स्‍प्रे न केवल वायरस (Virus) और बैक्टीरिया (Bacteria) को मारने के लिए प्रभावी है, बल्कि जैविक और एल्‍कोहल फ्री (Organic and alcohol […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved