नई दिल्ली। लॉकडाउन (lockdown) में लोग जिस चीज के लिए सबसे ज्यादा तरसते थे वो था दोस्त की शादी (friend’s wedding)। जिसमें जबरदस्त डांस हो, फिर बैठकर यारों-दोस्तों के साथ मस्ती हो। एक वीडियो सामने आया है। इसमें दूल्हा-दुल्हन (groom-bride) हैं कुत्ते (Dogs) ।
उनको पूरा का पूरा तैयार किया गया है। यहां तक कि सेहरा भी बांधा गया है, दूसरे कुत्ते को दुल्हन की तरह से तैयार किया गया है। हालांकि यह नहीं पता कि यह किसने किया है लेकिन यह वीडियो काफी देखा जा रहा है।
@24_birds_animals ने यह वीडियो शेयर किया है। इसमें आप देख सकते हैं कि दो डॉगी बैठे हैं। पीछे ‘धड़कन’ फिल्म का गाना बज रहा है। एक कुत्ता दूल्हा बना है और दूसरा दुल्हन। दोनों को पूरी तरीके से तैयार किया गया है। मानों दोनों की शादी हो।
यूजर्स ने जब यह वीडियो देखा तो कुछ ने तो लिखा ‘हैप्पी मैरिड लाइफ’, कुछ ने लिखा कि जानवरों के साथ ऐसा करना एक तरह से अत्याचार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved