• img-fluid

    दिसम्बर में 4251, सालभर में 44 हजार लोगों को काटा श्वानों ने

  • January 02, 2024

    इस मामले में भी इंदौर नम्बर वन

    बड़ी तेजी से बढ़ रहे आवारा श्वानों के रहवासियों पर हमले

    इंदौर। प्रदीप मिश्रा, पिछले माह दिसम्बर में शहर के आवारा श्वानों ने 4251 लोगो को अपना शिकार बनाया । श्वानों के काटने से घायल हुए पीडि़तों की यह संख्या ,साल 2023 में पिछले ग्यारह महीनों में सबसे ज्यादा रही। 1 जनवरी से 31 दिसम्बर तक अकेले एक सरकारी अस्पताल में 43 हजार 976 घायल रेविज के इंजेक्शन लगवाने पहुंचे ।

    पिछले साल रेविज इंजेक्शन लगवाने अस्पताल पहुंचे घायलों के आंकड़े बता रहे है कि साफ सफाई में नम्बर वन इंदौर अब आवारा श्वानों की संख्या और इनके शिकार हुए पीडि़तों की संख्या के मामले में भी नम्बर वन बनने जा रहा है। नगर निगम हर साल हजारो श्वानों की नसबंदी करने के दावे करता है । नसबंदी के लिए निगम हर साल करोड़ो रुपये खर्च करता है मगर इसके बावजूद हर माह और साल डॉग्स बाइट मतलब श्वानो के हमले के शिकार पीडि़तों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। नगर निगम नसबंदी के आंकड़े और उस पर खर्च होने वाले आंकड़े तो बताता है मगर शहर में आखिर कितने श्वान है इसकीं कोई जानकारी नही बता पाता ।

    हर दिन 120 से ज्यादा
    पिछले साल 2023 में श्वानों के शिकार पीडि़तों की संख्या बता रही है कि हर दिन 120 और हर सप्ताह 845 से ज्यादा लोग आवारा श्वानों के हमले का शिकार हो रहे है। इस हिसाब आने वाले सालो में यह आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच सकता है। नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन के पास कोई समाधान नही है।

    इंदौर कलेक्टर बोले
    इस मामले में इंदौर कलेक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के हिसाब से इस समस्या का श्वानों की नसबंदी के अलावा कोई हल नही है। श्वानों की संख्या लगातार बढऩा यह प्राकृतिक है ।

    श्वान प्रेमियों का सुझाव
    इस मामले में श्वान प्रेमियों सहित एनजीओ चलाने वालों का कहना है श्वान तभी हमल्स करते है जब वह भूखे होते है या उनको कोई बेवजह परेशान करता है या फिर कोई उनके साथी को अथवा उनके बच्चों को कुचल कर चला जाता है । ऐसे हालातो में श्वान आक्रामक हो जाते है । घायल और बीमार श्वानों की देखभाल करने वाली वंदना जैन का कहना है कि नगर निगम दया टेक्स लगा कर इन श्वानों के लिए हर रोज इनके खाने का प्रबंध करे। जब श्वान भूखे नही होंगे तो वे किसी पर हमला नही करेंगे।

    दिसम्बर 4251
    नवम्बर 3525
    अक्टूबर 3704
    सितम्बर 3430
    अगस्त 3266
    जुलाई 3166
    जून 3409
    मई 3882
    अप्रेल 3668
    मार्च 3883
    फरवरी 3764
    जनवरी 4068
    कुल 43,976

    Share:

    ज्योतिष-वास्तु पर शोध-संगोष्ठी, देशभर से आएंगे 400 विशेषज्ञ

    Tue Jan 2 , 2024
    ठ्ठ रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे कई शोधार्थी ठ्ठ ज्योतिष की विभिन्न विधाओं पर होगी चर्चा संस्कृत कॉलेज में 7 जनवरी को होगा आयोजन इंदौर। शासकीय संस्कृत महाविद्यालय में ज्योतिष एवं वास्तु विषय पर आधारित राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी 7 जनवरी को होगी। इसमें देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों के प्राध्यापक, शोधार्थी तथा ज्योतिष, वास्तु के विद्वान समसामयिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved