img-fluid

शहर में प्रतिदिन लोगों को काट रहे हैं कुत्ते, कब करेगी नगर निगम धरपकड़

April 30, 2023

उज्जैन। शहर में आवारा कुत्तों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक लोगों को कुत्ते काट रहे हैं तथा रात में इनका झुंड शहर में घूमता है। शहर को नगर निगम ने कुत्तों के हवाले कर रखा है और श्वान गैंग के अते-पते नहीं है। प्रतिदिन कुत्ते लोगों को काट कर जख्मी रहे हैं और पीडि़त उपचार कराने के लिए अस्पताल आ रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक लोग कुत्ते का शिकार होकर उपचार के लिए अस्पताल आ रहे हैं।


शहर में जहां देखो वहाँ कुत्तों का झुंड नजर आता है और ये कुत्ते कब हमलावर हो जाते हैं, यह समझ पाना मुश्किल हो जाता है। कई बार सुबह-सुबह अकेले इन्सान पर कुत्ते लपक जाते हैं। ऐसी घटना शहर में प्रतिदिन हो रही हैं लेकिन नगर निगम के अधिकारी और जनप्रतिनिधि बेवजह के कामों में अपना समय गँवा रहे हैं जबकि शहर के नागरिकों की जान की रक्षा के लिए वे अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं। नगर निगम की श्वान गैंग कहाँ काम कर रही है यह बताने वाला नगर निगम का कोई जिम्मेदार नहीं है। इसके अलावा आवारा मवेशियों का मजमा भी हर जगह दिख रहा है।

Share:

कल शाम से आज सुबह तक तेज और रुक-रुककर होती रही बारिश

Sun Apr 30 , 2023
8 मई तक उज्जैन और आसपास होती रहेगी बारिश एक साथ पांच सिस्टम एक्टिव होने से बदला मौसम का मिजाज बिजली से भी लोग परेशान उज्जैन। शहर में अप्रैल की भीषण गर्मी के मौसम में बारिश का दौर चल रहा है और पिछले तीन दिनों से लगातार आसमान पर बादल छाये हुए हैं और प्रतिदिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved