नई दिल्ली (New Delhi)। Elon Musk की एंट्री के बाद में Twitter में कई बदलाव हो रहे हैं, लेकिन सोमवार को जो हुआ उसकी किसी को उम्मीद ही नहीं थी. सोमवार को एलॉन मस्क ने ट्विटर वेब के लोगो को Dogecoin के Doge से रिप्लेस कर दिया. मस्क के ऐसा करते ही लोग डोजेकॉइन के बारे में सर्च करने लगे और इसकी वैल्यू में तेजी आई है. वैसे मस्क पहले भी Dogecoin से जुड़े ट्वीट्स करते रहे हैं.
साल 2013 में लॉन्च हुई इस क्रिप्टोकरेंसी (cryptocurrency) को पॉपुलैरिटी 2021 में मिली. उसका कारण भी एलॉन मस्क ही हैं. उन्होंने डोजे की फोटो के साथ मीम्स शेयर (memes share) करना शुरू किया और फिर लोगों की रूचि इसमें बढ़ती चली गई.
कितनी बढ़ी वैल्यू?
सोमवार को ट्विटर के लोगो पर Doge के आते ही एक बार फिर इस क्रिप्टोकरेंसी की वैल्यू में तेजी आई है. सोमवार को मस्क के इस फैसले से पहले Dogecoin की वैल्यू 6.35 रुपये (शाम 5.30 बजे) थी, लेकिन लोगो में बदलाव के बाद इसकी वैल्यू 8.45 रुपये (शाम 7 बजे) तक पहुंच गई.
यानी सिर्फ 1.5 घंटे में ही इसकी वैल्यू 30 परसेंट से ज्यादा बढ़ गई. हालांकि, इसके बाद वैल्यू नीचे भी आई, लेकिन पहले से बेहतर स्थिति में है. अभी भी Dogecoin की कीमत हफ्ते की शुरुआत के मुकाबले 25 परसेंट से ज्यादा की वैल्यू पर है.
इस क्रिप्टोकरेंसी को साल 2013 में बिली मार्कस और जैक्सन पामर ने क्रिएट किया गया था. इसे Bitcoin और दूसरी क्रिप्टोकरेंसी का मजाक उड़ाने के लिए क्रिएट किया गया था. इसके लोगो पर Shiba Inu की फोटो लगी है.
मस्क ने क्यों बदला लोगो?
एलॉन मस्क ने Twitter Logo में बदलाव करते हुए एक ट्वीट किया, ‘जैसा वादा किया था’. इसके साथ ही मस्क ने एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया है, जो साल 2022 का है. स्क्रीनशॉट मार्च 2022 में एक ट्विटर यूजर और मस्क की बीच बातचीत का है.
इसमें मस्क ने सवाल किया था कि क्या एक नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की जरूरत है. इसके जवाब में यूजर ने लिखा कि सिर्फ ट्विटर को खरीद लीजिए और उसके लोगो बर्ड को Doge से रिप्लेस कर दीजिए. मस्क ने ऐसा ही किया और फिर वादा पूरा करने का ट्वीट किया है.
As promised pic.twitter.com/Jc1TnAqxAV
— Elon Musk (@elonmusk) April 3, 2023
Dogecoin को प्रमोट करने का आरोप
पिछले साल एक शख्स ने मस्क के खिलाफ कोर्ट में केस किया था. इसमें शख्स ने मस्क पर डोजेकॉइन को प्रमोट करने और पिरामिड स्कीम चलाने के आरोप लगा था. दरअसल, इस शख्स ने मस्क और उनकी कंपनियों SpaceX व Tesla पर केस किया था.
केस करने वाले ने डोजेकॉइन में काफी ज्यादा निवेश किया था, लेकिन जब क्रिप्टोकरेंसी मार्केट टूटा, तो इसका असर उस शख्स के निवेश पर भी पड़ा. इसके बाद उसने मस्क और उनकी कंपनी पर 258 अरब डॉलर का केस किया. मस्क के वकील ने इस केस को खत्म करने के लिए कोर्ट में अपील की है और इस पूरे मामले को ‘काल्पनिक’ बताया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved