- भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि से चैकिंग अभियान शुरू
उज्जैन। सावन की सवारी के मद्देनजर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बुधवार रात को पुलिस ने शहर की सड़कों पर डॉग स्क्वायड की मदद से सर्च अभियान चलाया। साथ ही पुलिस ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी। किसी भी लावारिस वस्तु को ना छूने और पुलिस को तुरंत सूचना देने की बात कही। इस दौरान वाहनों की चैकिंग भी की गई।
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर शहर में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी सार्वजनिक स्थानों और प्रमुख चौराहों पर जाँच-पड़ताल में लगी हुई हैं जिनके द्वारा संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की खोज की जा रही हैं। बुधवार को पुलिस टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने माधव नगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने 30 से ज्यादा वाहनों को रोक और गाड़ी की डिक्की में रखा सामान चैक किया। उल्लेखनीय है कि आगामी 22 जुलाई को सावन भौदो मास की पहली सवारी निकलेगी। शहर सहित देशभर से लाखों श्रद्धालु इसमें शामिल होंगे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए थाना पुलिस और डॉग स्क्वायड द्वारा अभी से ही चैकिंग अभियान शुरू हो गया हैं। जिससे किसी भी तरह को कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति शहर में ना आए। वहीं पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई हैं यदि आपको शहर में कहीं भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत डायल 100 अथवा अपने नजदीक थाने में दें।