img-fluid

सिक्योरिटी गार्ड के डंडे से डॉगी की मौतः डॉग लवर्स ने आरोपी को थाने के सामने पीटा

June 23, 2021

ग्वालियरः मानवाधिकारों की बात करने वाले इस युग में बेजुबान पशुओं के अधिकारों की रक्षा की बात भी जाती है. ग्वालियर से एक मामला सामने आया, यहां पॉश कॉलोनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड ने डॉगी को डंडे से पीटकर मार डाला. घटना का CCTV फुटेज देख डॉग लवर्स ने मोर्चा खोल दिया. उन्होंने गार्ड की शिकायत थाने में कर दी. झांसी रोड थाने में गार्ड के खिलाफ शिकायत की गई. इसी दौरान जब गार्ड थाने में आ रहा था तभी डॉग लवर्स ने उसकी पिटाई कर दी.

पिटाई से गई डॉगी की जान
शहर की हरिशंकर पुरम कॉलोनी में सिक्योरिटी गार्ड संजय वर्मा तैनात है. सोमवार देर शाम कॉलोनी में एक छोटा डॉगी घुस आया. गार्ड ने डॉगी को डंडे से पीटना शुरू कर दिया. बेरहमी से की गई पीटाई के बाद डॉगी ने दम तोड़ दिया.

डॉग लवर्स ने आरोपी गार्ड को पीटा
घटना के बारे में डॉग लवर्स को जानकारी मिलती ही उन्होंने वहां लगे CCTV फुटेज को चेक किया. जिसमें गार्ड संजय डॉगी को पीटते नजर आया. डॉग लवर्स ने झांसी रोड थाने में गार्ड के खिलाफ शिकायत कर दी. इस दौरान जब आरोपी गार्ड संजय थाने पहुंच रहा था, उसी दौरान डॉग लवर्स का गुस्सा उन पर फूट पड़ा. सभी ने मिलकर आरोपी को पीटना शुरू कर दिया.

पुलिसकर्मियों ने आरोपी को बचाया
आरोपी की पीटाई देख थाने में तैनात पुलिसकर्मी उसे बचाने के लिए दौड़े. किसी तरह आरोपी को डॉग लवर्स से बचाकर थाने लाया गया. थाना टीआई मिर्जा आसिफ बैग ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया. डॉगी के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Share:

WTC फाइनल : भारत को 32 रन की बढ़त,गिल और रोहित पवेलियन लौटे

Wed Jun 23 , 2021
  साउथम्पटन। भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के पांचवें दिन का खेल खत्म होने पर अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 12 और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 08 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved