img-fluid

कोरोना से कुत्ते की मौत : अब जानवरों में शेर-बाघ और बिल्लियों में संक्रमण का खतरा

August 01, 2020


वाशिंगटन । न्यूयॉर्क के स्टैटेन आइलैंड में सात साल के जर्मन शेपर्ड नस्ल के कुत्ते ‘बडी’ की कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई है। रॉबर्ट माहनी ने बताया कि सात साल के ‘बडी’ को अप्रैल के मध्य में सांस संबंधी तकलीफ हुई। जांच में कोरोना की पुष्टि हुई थी। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के मुताबिक, तीन महीने तक कुत्ते का स्वास्थ्य खराब रहा और ग्यारह जुलाई को सांस संबंधी तकलीफ तेज होने के साथ खून की उल्टी हुई और उसकी मौत हो गई।

पशु चिकित्सकों का कहना है कि कुत्ते की मौत का सही कारण पता नहीं चल पाया है। बडी के रक्त की जांच से पता चला है कि लिंफोमा कैंसर भी मौत का कारण हो सकता है। स्वास्थ्य विभाग की से पहले ही उसे दफना दिया गया था। अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 25 कुत्तों, 10 बिल्लियों, एक बाघ और एक शेर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

गौरतलब है कि अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो सका है कि जानवरों में वायरस इंसानों से फैल रहा है या किसी और तरह से। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के जॉर्जिया में कुत्ते में कोरोना का दूसरा और साउथ कैरोलिना में कुत्ते में संक्रमण का छठा केस आया है। इसके बाद कहा यहां तक जा रहा है कि यदि गौर से जानवरों पर ध्‍यान दिया जाए तो हो सकता है कि दुनिया के कई देशों में जानवर इस वायरस की चपेट में आते हुए दिखाई देने लगें।

Share:

अमेरिका के अलास्का में टकराए दो विमान, 7 लोगों की मौत

Sat Aug 1 , 2020
वाशिंगटन। अमेरिका के अलास्का में हवाई हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। सोलडोन्टा शहर से कुछ किलोमीटर दूर यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक, दो छोटे विमान हवा में टकरा गए। हादसे का कारण अभी तक पता चल नहीं पाया है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि दोनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved