• img-fluid

    जसप्रीत बुमराह की गति को स्टोक्स क्‍यों नहीं पढ़ पर रहें? पूर्व कप्तान ने पकड़ी असली नब्ज

  • February 07, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल आथर्टन (Former England captain Michael Atherton)ने बताया है कि उनकी टीम के मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स (captain ben stokes)को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(bowler jasprit bumrah) को खेलने में क्यों परेशानी (Trouble)हो रही है। आथर्टन का मानना है कि बेन स्टोक्स को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह की गति को समझने में परेशानी हो रही है। स्टोक्स को अब तक दो टेस्ट मैच की चार पारियों में दो बार जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया है।


    स्काई क्रिकेट ने आथर्टन के हवाले से कहा, ”उनकी (बुमराह) गेंद की गति को समझना कठिन है और मैंने स्टोक्स के साथ ऐसा देखा है, जबकि स्टोक्स तेज गेंदबाजी का उत्कृष्ट खिलाड़ी हैं। उन्होंने बुमराह को लेकर जल्दबाजी की है। वह गति को समझने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और जब उन्होंने (बुमराह) उसे आउट किया तो ऐसा लगता है कि गेंद नीची रही है, लेकिन इसने गति के मामले में भी उसे पछाड़ दिया।”

    पहले दो टेस्ट में 15 विकेट लेने वाले बुमराह ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन देकर छह विकेट चटकाए और उनकी गेंदबाजी का मुख्य आकर्षण ओली पोप को उनका यॉर्कर था। आथर्टन ने स्वीकार किया कि बल्लेबाज इस पर शायद ही कुछ कर सकता था। उन्होंने माना, ”यह शानदार (यॉर्कर) था, है ना? मुझे समझ नहीं आता कि पोप इसमें क्या कर सकता था।”

    भारत ने दूसरा टेस्ट 106 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है। तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इससे पहले इंग्लैंड की टीम एक छोटे से ब्रेक पर अबुधाबी चली गई है, जहां खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं और वे गोल्फ खेलते नजर आएंगे। ये एक लंबी सीरीज है। इसलिए इस तरह का शेड्यूल तैयार किया गया था, ताकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भारत से बाहर जाने का मौका मिल सके।

    Share:

    लोकसभा से पहले नए चुनाव आयुक्त पर मंथन, पीएम मोदी की अगुवाई में समिति की बैठक आज

    Wed Feb 7 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)की अध्यक्षता वाली एक समिति निर्वाचन (committee election)आयुक्त पद के उम्मीदवार (Candidate)का चयन करने के लिए बुधवार को यहां बैठक (meeting)करेगी। तीन सदस्यीय निर्वाचन आयोग में 14 फरवरी को चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे के सेवानिवृत्त होने के बाद एक पद रिक्त हो जाएगा। नया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved