img-fluid

भारत का उपकप्तान बनते ही चली जाती है खिलाड़ियों की फॉर्म? चौंकाने वाले हैं आंकड़े

August 07, 2023

नई दिल्ली: भारतीय टीम इन दिनों वेस्टइंडीज़ दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है. टीम इंडिया सीरीज़ के शुरुआती 2 मैच गंवाकर 0-2 से पिछड़ चुकी है. दोनों ही मैचों में भारत की ओर खराब बैटिंग देखने को मिली. इस सीरीज़ में अब तक टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी फ्लॉप दिखे हैं. सूर्या सीरीज़ में भारतीय टीम के उपकप्तान हैं.

इस टी20 सीरीज़ में सूर्या के फ्लॉप होने के एक बात कहीं न कहीं साफ हो रही है कि भारतीय टीम का उपकप्तान बनने के बाद खिलाड़ी अपनी फॉर्म खोने लगते हैं. ऐसा सिर्फ सूर्या के साथ नहीं हुआ, बल्कि केएल राहुल और हार्दिक पांड्या भी इस चीज़ का सामना कर चुके हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत का उपकप्तान बनने के बाद धीरे-धीरे अफनी फॉर्म खोनी शुरू कर दी.

खराब फॉर्म से गुज़र रहे केएल राहुल
केएल राहुल बीते कुछ वक़्त से निरंतर भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बने हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे उनकी फॉर्म खराब होने के चलते उन्हें उपकप्तानी से हटा दिया गया. राहुल आखिरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम की उपकप्तानी करते हुए दिखाई दिए थे. लेकिन खराब फॉर्म के चलते उन्हें दो टेस्ट के बाद उपकप्तान के पद से हटा दिया गया और टीम की प्लेइंग से भी ड्रॉप कर दिया गया था.

राहुल की जगह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट में शुभमन गिल को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. गिल ने मौके को भुनाते हुए एक शतक भी जड़ा था. वहीं राहुल ने के बल्ल से आखिरी टेस्ट शतक 2021 में निकला था. बीती 10 टेस्ट पारियों मे राहुल के बल्ले से कोई अर्धशतक भी नहीं निकला है.


हार्दिक की फॉर्म में आई गिरवाट
हार्दिक पांड्या कुछ वक़्त से भारत की वनडे टीम में बतौर उपकप्तान दिख रहे हैं. 2023 में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पहली वनडे सीरीज़ से लगातार हार्दिक वनडे में रोहित शर्मा के डिप्टी बन रहे हैं. वहीं वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ में शुरुआती दो मैचों में हार्दिक ने 5 और 7 रन बनाए थे.

हालांकि तीसरे और आखिरी मैच में उनके बल्ले से नाबाद 70 रनों की पारी निकली थी. लेकिन 2023 की शुरुआत से ही वनडे में हार्दिक की बैटिंग में निरंतरता नहीं दिखाई दी है. वहीं गेंदबाज़ी में भी उनकी निरंतरता में कमी देखने को मिली है. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में हार्दिक को सिर्फ 1 ही विकेट मिला था.

सूर्या की फॉर्म में लगा ग्रहण
सूर्यकुमार यादव भी बीते कुछ वक़्त से भारत की टी20 इंटरनेशनल टीम में डिप्टी का किरदार अदा कर रहे हैं. 2023 की शुरुआत से लगातार ही वो टीम के उपकप्तान रहे हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ टी20 सीरीज़ में भी सूर्या भारतीय टी20 टीम के उपकप्तान हैं और अब तक सीरीज़ के दोनों मैचों में टी20 इंटरनेशनल के नंबर वन बल्लेबाज़ फ्लॉप दिखे हैं. सूर्या ने दोनों मैचों में क्रमश: 21 और 1 रन बनाया है. इससे पहले वनडे सीरीज़ में सूर्या फ्लॉप रहे थे.

Share:

गुलाम नबी आजाद की पार्टी के कई नेता कांग्रेस में शामिल, तंज कसते हुए जयराम रमेश बोले- 'उनका DNA...'

Mon Aug 7 , 2023
नई दिल्ली: पूर्व कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के नेतृत्व वाली डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (DPAP) को सोमवार (7 अगस्त) को बड़ा झटका लगा. डीपीएपी (Democratic Progressive Azad Party) के कई नेता पार्टी छोड़ कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए. जिसे लेकर कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा. जयराम रमेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved