img-fluid

बात-बात पर झूठ बोलता है बच्चा? इन 4 तरीकों की मदद से खत्म होगी ये आदत

May 28, 2022

नई दिल्ली। बच्चों को सही और गलत की समझ नहीं होती है। ऐसे में पेरेंट्स का फर्ज होता है कि उन्हें सही और गलत की पहचान करवाएं। पेरेंट्स ही बच्चों को सिखाते हैं कि क्या उनके लिए ठीक है और क्या नुकसान पहुंचा सकता है। हालांकि इन सब के बावजूद बच्चों को झूठ बोलने की आदत पड़ जाती है।

ऐसा अक्सर बचपन में होना शुरू होता है। ज्यादातर बच्चे मजाक करना सीख जाते हैं और ऐसे में धीरे-धीरे वह झूठ बोलना भी सीख जाते हैं। बच्चों की इस आदत को रोकने के लिए पेरेंट्स उन्हें डांटने लगते हैं। लेकिन यह सही तरीका नहीं है। बच्चे की झूठ बोलने की आदत को सुधारने के लिए आप इन तरीको को अपना सकते हैं।

बच्चों को झूठ बोलने से कैसे रोकें
1. रोल मॉडल बनें- बच्चे अपने पेरेंट्स से ही सब कुछ सीखते हैं। ऐसे में आप उनके रोल मॉडल होते हैं। बच्चों में झूठ बोलने की आदत न हो इसके लिए आपको भी इस बात को ध्यान रखना चाहिए कि आप उनके सामने झूठ न बोलें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप ही बच्चे के झूठ बोलने के जिम्मेदारद हैं।


2. सजा देना सही नहीं- बच्चे जब झूठ बोलने लगते हैं तो पेरेंट्स उन्हें सजा देने लगते हैं। उन्हें समय दें कि वह अपनी गलती को अपनाएं। कोशिश करें कि जब वो ऐसा न करें तो आप उन्हें समझाएं। जब बिल्कुल बच्चा न समझे तब उसे हल्की सज दे सकते हैं, लेकिन पहले उसे समय दें।

3. सच्चाई की कद्र करें- जब आपका बच्चा आखिरकार आपको सच बताने का साहस जुटाता है, तो सुनिश्चित करें कि आप उसे स्वीकार करें और उसे बिना जज किए उसकी बात सुनकर उसकी सराहना करते हैं। हालांकि इस बात को भी साथ में समझाएं की उसे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए।

4. एक साथ समस्या का समाधान करें- एक बार जब आपके बच्चे ने कबूल कर लिया है, तो उनके साथ बैठें और फिर उपाय निकालें। यह उन्हें विश्वास दिलाता है कि वे न केवल आप पर विश्वास कर सकते हैं, बल्कि आप वास्तव में उन्हें इससे उबरने में भी मदद करेंगे।

Share:

नागपुर में खून चढ़ाये जाने के बाद चार बच्चों की रिपोर्ट आई एचआईवी पॉजिटिव, एनएचआरसी ने लिया संज्ञान

Sat May 28 , 2022
नई दिल्ली । राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) ने नागपुर (Nagpur) के एक मामले का स्वत: संज्ञान लिया (Takes Cognizance) है, जिसमें रक्त आधान के बाद (After Blood Transfusion) 4 बच्चे (Four Children) एचआईवी पॉजिटिव (HIV Positive) हो गए और उनमें से एक (One) की नागपुर, महाराष्ट्र में मृत्यु हो गई (Died) । कथित तौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved