• img-fluid

    पत्नी की पसंद के कपड़े पहनते हैं राजकुमार राव? अभिनेता ने फैंस को दिए फैशन टिप्स

  • October 16, 2023

    डेस्क। राजकुमार राव (Rajkummar Rao) इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता हैं। हाल ही में अभिनेता लैक्मे फैशन वीक 2023 में अपना जलवा बिखेरते नजर आए। मिक्स एंड मैच फॉर्मल और कैजुअल आउटफिट में राजकुमार काफी डैशिंग लगे। ब्लैक टीशर्ट के साथ उन्होंने ब्लैक सूट कैरी किया। इस दौरान राजकुमार राव कपड़ों के मामले में अपनी पसंद पर चर्चा करते नजर आए। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कपड़ों के चयन के मामले में पत्नी पत्रलेखा (wife Patralekhaa) हमेशा उनकी मदद करती हैं।

    अपने आउटफिट की डिटेल शेयर करते हुए राजकुमार राव ने कहा, ‘मैं जो पहन रहा हूं, वह मुझे बेहद पसंद है। मैं जो भी पहनता हूं, उसमें बहुत सहज रहता हूं। राजकुमार ने इस दौरान फैंस को कुछ फैशन टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा, ‘जैसे आप हैं, वैसे रहिए। कपड़ों के मामले में हमेशा अपनी सुविधा देखिए और किसी की नकल करने से हमेशा बचना चाहिए। अपना खुद का फैशन स्टेटमेंट बनाइए।’


    राजकुमार राव के कपड़ों का चयन करने में उनकी पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा भी मदद करती हैं। पत्रलेखा के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने कहा, ‘लोगों को उनका फैशन सेंस बहुत पसंद आता है। बेशक मेरे कपड़ों के मामले में भी वह हमेशा मदद करती हैं। मैं जब भी कंफ्यूज होता हूं, तो वही मदद करती हैं।’

    वर्क फ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आएंगे। अभिनेता ने अपने आगामी प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कहा, ‘मैं ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ को लेकर बेहद उत्साहित हूं। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी। इसके बाद एक बायोपिक है। फिलहाल हम ‘स्त्री 2′ में व्यस्त हैं, इस फिल्म को लेकर भी मैं काफी उत्साहित हूं।’

    राजकुमार राव ने दीपावली के त्योहार को लेकर भी अपने प्लांस साझा किए और कहा, ‘अब हम पटाखे नहीं चलाते, इस त्योहार की शाम का मतलब हमारे लिए पूजा करना है। हालांकि, लोगों से मिलना, इकट्ठे होना आज भी उतना ही मायने रखता है। यह मेरा पसंदीदा त्योहार है।

    Share:

    चीन ने तालिबान को भेजा 120 देशों की होने वाली बैठक का बुलावा, भारत के लिए खड़ी कर सकता है परेशानी

    Mon Oct 16 , 2023
    बीजिंग (Beijing) । चीन (China) में अगले सप्ताह बेल्ट ऐंड रोड फोरम (Belt and Road Forum) का आयोजन होना है, जिसमें 120 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेने वाले हैं। यही नहीं इसमें उसने अफगानिस्तान (afghanistan) की सत्ता चला रहे तालिबान (Taliban) को भी बुलाया है। यह पहला मौका होगा, जब 2021 में सत्ता पाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved