मास्को (Moscow)। क्या रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) अपने हमशक्ल (Lookalike.) को सार्वजनिक समारोहों (Public functions.) में भेजते हैं? क्या पुतिन की जगह उनका कोई बॉडी डबल (Body double) विदेशी दौरों पर जाता है? पश्चिमी मीडिया इस तरह के तमाम आरोप पुतिन पर लगाती रही है. राष्ट्रपति पुतिन (President Vladimir Putin) से एक संवाददाता सम्मेलन में पुतिन ने ही ये सवाल पूछ लिया और इसके बाद वो सच सामने आ गया जिसके बारे में पूरी दुनिया कई दशकों से जानना चाहती है।
क्या रूस में हैं दो-दो पुतिन?
रूस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुतिन खुद से ही सवाल पूछते नजर आए. दरअसल सेंट पीटर्सबर्ग की स्टेट यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट ने डीप फेक की मदद से खुद को पुतिन जैसा दिखाया. इसके बाद वीडियो कॉल के जरिए उसने रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर सवाल पूछा. पुतिन ने कहा- इसके विकास को रोकना असंभव है, तो इसका मतलब है कि हमें भी इसमें आगे बढ़ना होगा. इस दौरान पुतिन ने ये भी कहा कि उनका कोई हमशक्ल या बॉडी डबल नहीं है. मजाकिया लहजे में पुतिन ने कहा- स्क्रीन पर डीप फेक पुतिन मेरा पहला बॉडी डबल है।
छात्र ने पूछा सवाल
सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी के छात्र ने पूछा- क्या यह सच है कि आपके कई बॉडी डबल हैं? डीपफेक की मदद से छात्र ने पुतिन से कहा- हैलो व्लादिमीर, मैं एक छात्र हूं और सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ता हूं. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या यह सच है कि आपके कई बॉडी डबल हैं? और साथ ही आप उन खतरों के बारे में कैसा महसूस करते हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे जीवन में लाता है।
पुतिन ने दिया जवाब
रूसी राष्ट्रपति ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ठीक है, मैं देख रहा हूं तुम मेरी तरह दिख सकते हो और मेरी आवाज में बात कर सकते हो लेकिन मैंने सोचा और फैसला किया कि केवल एक ही व्यक्ति को मेरे जैसा दिखना चाहिए और मेरी आवाज में बात करनी चाहिए वह व्यक्ति मैं ही हूं।
बॉडी डबल पर क्या बोले पुतिन?
पुतिन ने साफ कर दिया कि दुनिया में उनका कोई बॉडी डबल नहीं है और उनके बॉडी डबल के बारे में जो भी खबरें अब तक उड़ाई गईं वो सिर्फ अफवाह थीं. इससे पहले भी क्रेमलिन ऐसी खबरों को सिर्फ मनोरंजकर खबर बता चुका है. हालांकि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में पुतिन ने साफ किया कि इसे रोका नहीं जा सकता और रूस भी इसे आगे बढ़ाएगा. फिलहाल पुतिन ने अपने बॉडी डबल पर जवाब दे दिया लेकिन इससे पहले भी कई बार दुनिया के नेताओं पर बॉडी डबल के इस्तेमाल की बातें सामने आती रही हैं।
क्या कहते हैं विदेशी मामलों के जानकार?
पुतिन के बॉडी डबल पर विदेशी मामलों के जानकारों का कहना है कि फिलहाल पुतिन ने बॉडी डबल पर सफाई दे दी है लेकिन रूस की सत्ता पर दो दशकों से बरकरार पुतिन की जिंदगी काफी रहस्यमयी है. ऐसे में पुतिन की सफाई के बाद बॉडी डबल वाले सवाल उठने बंद हो जाएंगे इसकी उम्मीद कम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved