खेल

क्या पाकिस्तान नहीं खेलना चाहता वर्ल्ड कप? फिर की बेतुकी डिमांड, भारत पहले ही दे चुका है झटका

नई दिल्ली: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप होना है. पाकिस्तान के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की तस्वीर तो साफ हो चुकी है. लेकिन, पीसीबी वर्ल्ड कप को लेकर बार-बार बेतुकी डिमांड कर रहा है. इससे उसके विश्व कप में हिस्सा लेने की मंशा पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्म अप मैच नहीं खेलने की बात कही है. पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलने से मना कर दिया है.

पीसीबी ने अपनी ये डिमांड आईसीसी को भेज दी है. अब सबके जहन में यही सवाल आएगा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलने से भला क्यों परहेज है? आखिर क्या वजह है कि पाकिस्तान इस मैच को खेलने से इनकार कर रहा. पीसीबी किसी गैर एशियाई देश के साथ अभ्यास मैच खेलना चाहता है. इसके पीछे उसकी ये दलील है कि वर्ल्ड कप से पहले वो अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेल चुका होगा और वर्ल्ड कप में उसे अफगानिस्तान से लीग मैच खेलना ही है. ऐसे में वो इस टीम के खिलाफ वॉर्म अप मैच क्यों खेले?


पाकिस्तान चेन्नई में अफगानिस्तान से नहीं भिड़ना चाहता
इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले के वेन्यू बदलने की भी मांग की थी. विश्व कप के शेड्यूल का जो शुरुआती ड्राफ्ट सामने आया था, उसके मुताबिक, पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच चेन्नई में खेलना है जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मैच बैंगलोर में होना है. पाकिस्तानी टीम अफगानिस्तान से चेन्नई में इसलिए मैच खेलने से पीछे हट रही है कि उसको डर है कि अफगानिस्तान के स्पिन गेंदबाज चेन्नई में उसकी राह मुश्किल कर सकते हैं.

पाकिस्तान के कारण शेड्यूल में हो रही देरी
पीसीबी ने आईसीसी को इसे लेकर जो डिमांड भेजी थी, उसके मुताबिक, वो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और बैंगलोर में अफगानिस्तान से भिड़ना चाहता है. पाकिस्तान को लगता है कि वेन्यू बदलने से उसकी जीतने की संभावना बढ़ा जाएगी. इसके अलावा पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अहमदाबाद में भी लीग मैच खेलने से इनकार किया है. इन्हीं सब वजहों से वर्ल्ड कप का शेड्यूल अबतक जारी नहीं हो पाया है.

Share:

Next Post

रेप का आरोपी करता था टॉर्चर, पुलिस करवाती थी समझौता, दलित लड़की ने किया सुसाइड

Thu Jun 22 , 2023
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक बार फिर पुलिस की संवेदनहीनता सामने आई है. यहां एक दलित नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही एक व्यक्ति ने रेप का प्रयास किया. पीड़ित परिजनों ने स्थानीय थाने पर तहरीर दी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उन सभी को दिन भर थाने पर […]