इंदौर। आप सबको, मेरे चेहरा देख कर ऐसा लगता है कि मै ऐसा हूँ या मै ऐसा कर सकता हूँ, जैसे मुझ पर आरोप लगे है, मामला चूंकि कोर्ट में है इसलिए मै ज्यादा कुछ नही बोल सकता। कोर्ट ने ही कहा है कि, जो भी है सच्चाई अदालत में रखिये इस मामले को मीडिया में ट्रायल मत कराइये। रही बात कुश्ती फेडरेशन में चुनाव नही लड़ने ओर वोट नही डालने, की तो यह फैसला मेरा स्वयम का है।
यह बात महिला खिलाड़ियों के योन शोषण से जुड़े सांसद बृज भूषण सिंह ने देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के ऑडिटोरियम में करणी सेना द्वारा आयोजित वरिष्ठ समाज सेवी योद्धा स्व.कल्याण सिंह कालवी की 30 वी पुण्यतिथि स्मरण के कार्यक्रम के दौरान मीडिया से चर्चा में कही।
सांसद बृज भूषण सिंह लगभग 12.30 मिनिट पर यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में करनी सेना के कर्यक्रम में पहुंचे। स्व. कल्याणसिंह और उनके पुत्र स्व. लोकेंद्र सिंह के समाज सेवा से जुड़े सद्कार्यों को याद करते हुए करणी सेना और समाज के युवाओ से आव्हान किया कि वे स्व. कालवी के परिवार की तरह, सभी शोषित वंचित लोगो के लिए लड़े। स्व. कालवी ने सिर्फ अपनी जाती या समाज के लिए ही नही बल्कि राजस्थान की 36 जातियों के लिए उन्होंने संघर्ष किया। पुयतिथि स्मरण कार्यक्रम के दौरान स्व. कालवी की तीसरी पीढ़ी के उनके पोते भवानी सिंह भी मौजूद थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved