• img-fluid

    मांग में जबरन सिंदूर भरने से हो जाती है शादी? पटना हाई कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

  • November 23, 2023

    डेस्क: पटना हाईकोर्ट ने शादी से जुड़े एक मामले को लेकर अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि जबरन मांग में सिंदूर भरने से शादी नहीं हो जाती है. इसके लिए पूरा प्रोसेस फॉलो करना होता है. कोर्ट ने कहा कि किसी लड़की के मांग में आप जबरन सिंदूर नहीं भर सकते. अगर कई ऐसा करता है तो उस शादी को वैध नहीं माना जा सकता.

    पटना हाईकोर्ट ने आगे कहा कि हिंदू धर्म में विवाह के मामले में सात फेरों का विधान है. इस दौरान वर और वधू दोनों को अग्नि के सामने सात फेरे लेने पड़ते हैं, इसके बाद सिंदूरदान का प्रोसेस होता है. लड़की की मांग में सिंदूर भरे जाने के बाद ही शादी वैध मानी जाती है. विधि विधान से शादी नहीं कराने और जबरदस्ती मांग में सिंदूर भर देने से उस शादी को जायज नहीं ठहराया जा सकता है.

    सात फेरों के बिना यह शादी पूर्ण नहीं होगी
    जस्टिस पी बी बजंथरी और अरुन कुमार झा की बेंच ने कहा कि वर को अपनी मर्जी से वधू के मांग में सिंदूर भरना चाहिए. दरअसल, पटना हाईकोर्ट ने 10 नवंबर को पकड़ौआ विवाह के एक मामले में यह फैसला सुनाया. 10 साल पहले पहले सेना में तैनात जवान रविकांत की जबरदस्ती शादी करा दी गई थी. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने साफ कहा कि सात फेरों के बिना यह शादी पूर्ण नहीं होगी.


    क्या है पूरा मामला?
    टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के लखीसराय में 10 साल पहले सेना के एक जवान को अगवा कर लिया गया था. इसके बाद उसकी जबरदस्ती शादी करवा दी गई थी जबकि पीड़ित इसके लिए राजी नहीं था. 30 जून 2013 को पीड़ित और उसके अंकल को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया था. लखीसराय के एक मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान इस घटना को अंजाम दिया था.

    बाद में जाकर उसकी शादी करा दी गई. पीड़ित सेना रविकांत के चाचा ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश मगर पुलिस वालों ने शिकायत दर्ज नहीं की. इसके बाद पीड़ित ने लखीसराय की सीजेएम कोर्ट में इसकी शिकायत की. फैमिली कोर्ट में भी उन्होंने अर्जी लगाई लेकिन 27 जनवरी 2020 को अपील खारिज हो गई. लोअर कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद उन्होंने पटना हाईकोर्ट का रुख किया.

    Share:

    लाठी से पीटा, थूक चटवाया; पंचायत ने चरित्रहीन बताकर महिला को गांव से निकाला

    Thu Nov 23 , 2023
    गढवा: झारखंड के गढवा जिले में पंचायत ने एक महिला को तालीबानी सजा दी है. पहले पंचायत में महिला पर चरित्रहीन का आरोप लगाया. इसके बाद पंचायत में मौजूद लोगों ने उसे लाठी डंडों से पीटा और फिर 50 हजार रुपये का अर्थ दंड लगाते हुए उसे गांव से बाहर निकल जाने का फरमान सुना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved