मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में बनी हैं. इसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) के रोल में नजर आएंगी. हाल ही में कंगना रनौत तेलुगु मूवी ‘रजाकर’ के ट्रेलर लॉन्च में पहुंचीं. इस दौरान एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या उनके मन में कभी देश की प्रधानमंत्री बनने का विचार आया? इस सवाल का उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया.
ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कंगना रनौत ने कहा, ‘अभी मैंने एक फिल्म की है जिसका नाम है इमरजेंसी. उसे देखने के बाद कोई नहीं चाहेगा कि मैं प्रधानमंत्री बनूं.’ इसके बाद वह जोर से हंसने लग जाती हैं. ‘इमरजेंसी’ कंगना रनौत की पहली सोलो डायरेक्टोरियल मूवी है, जिसमें उन्होंने लीड रोल निभाया है. फिल्म से उनका लुक सामने आ चुका है. ये फिल्म बहुत जल्द सिनेमाघरों दस्तक देगी.
इस दिन रिलीज होगी कंगना की ‘इमरजेंसी’
कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ पिछले साल 24 नवंबर, 2023 को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिर पोस्टपोन कर दिया गया. अब ये मूवी 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक अहम किरदारों में दिखेंगे. इससे पहले कंगना रनौत की फिल्म ‘तेजस’ रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर मूवी कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved