रतलाम। फोरलेन पर ट्रक की तलाशी (truck search on forelane) लिए जाने पर उसमें से 24 क्विंटल डोडाचूरा छिलका जब्त (Dodachura peel seized) किया गया। जिसकी कीमत लगभग 36 लाख 9 हजार रुपये बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र का है। माननखेडा फोरलेन पर पुलिस ने तलाशी के दौरान 114 काले रंग के प्लास्टिक के बोरे जब्त किए, जिसमें से 24 क्विंटल मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका मिला। जिसकी कीमत लगभग 36 लाख 9 हजार रुपये बताई गई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मोहम्मद इंतजार पिता अब्दुल सत्तार पठान निवासी रसूलपुर पोस्ट हासनपुर तहसील नकुर जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश, कमल राणा पिता डुंगरसिंह निवासी बम्बोरी थाना रठांजना प्रतापगढ़ राजस्थान तथा शाहीद पिता बाबू खां व उसका भाई अब्दुल उर्फ वसीम निवासी बिल्लोद जिला मंदसौर के खिलाफ धारा 8/15,29 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया।