img-fluid

मंदसौर पुलिस के हत्थे चढ़ा डोडाचूरा तस्कर

December 28, 2021

मंदसौर । पुलिस ने मुक्तिधाम गेट के सामने से एक वेन से डोडाचूरा (dodachura) जब्त किया है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य की तलाश जारी है। कोतवाली पुलिस  (Kotwali Police) ने बताया कि सूचना मिलने पर मुक्तिधाम गेट के सामने दबिश देकर मारुती वेन एमपी 09 वी 8068 को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें पैसठ किलो डोडाचूरा मिला। पुलिस ने बताया कि मामले में वेन सवार भैरुलाल पिता नंदाजी निवासी डासिया को गिरफ्तार किया है। वहीं मामले में जावरा निवासी मुकेश का नाम सामने आया है। जिसमें पुलिस ने उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया है। मुकेश की तलाश पुलिस कर रही है।

 

मुकेश को देने जा रहा था

 

पुलिस ने बताया किपूछताछ में पता चला कि यह डोडाचूरा भैरुलाल मुकेश को पशुपतिनाथ मंदिर के पास देने जा रहा था। भैरुलाल ने जब्त डोडाचूरा स्वयं के अफीम पट्टे का होना बताया। पुलिस की इस कार्रवाई में टीआई अमित सोनी, एसआई जीतेंद्रसिंह, आरक्षक रोहित चाकरे, लालूराम मेघवाल और राजेंद्र मेघवाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

Share:

बांका में LPG सिलेंडर धमाके में एक ही परिवार के 5 बच्चों की मौत

Tue Dec 28 , 2021
बिहार। बांका प्रखंड(Banka Block)  क्षेत्र के राजावर गांव (Rajawar Village) में मंगलवार की शाम एक घर में हुए सिलेंडर धमाके (cylinder blast)  में पांच बच्चों (children) की मौत (Death) हो गई। मृतकों में एक लड़का और चार लड़कियां (girls) शामिल हैं। इनमें चार सगे भाई-बहन थे जबकि एक चचेरी बहन। जिला मुख्यालय (district headquarters) से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved