इंदौर। जिंसी से सुभाष मार्ग (Subhash Marg) होते हुए नगर निगम (Municipal council) के हिस्से तक बनने वाली सौ फीट चौड़ी सडक़ के लिए नगर निगम (Corporation) ने अब तक 150 से ज्यादा रहवासियों को नोटिस थमा दिए हैं और 60 लोगों को आज नोटिस दे दिए जाएंगे। इसके साथ ही रहवासियों से उनके स्वीकृत नक्शों के साथ-साथ तमाम दस्तावेज मांगे गए हैं।
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा की सडक़ के साथ-साथ अब निगम बड़ा गणपति से सुभाष मार्ग तक की सडक़ के लिए भी काम शुरू करने की तैयारी कर चुका है। निगम अधिकारियों के मुताबिक पूरे मार्ग में 210 के आसपास बाधाएं हैं, जिनके मामले में अब तक 150 लोगों को नोटिस दिए जा चुके हैं, वहीं 60 लोगों को आज और नोटिस दिए जाने का काम किया जा रहा है। नोटिस (Notice) में निगम ने रहवासियों से उनके स्वीकृत नक्शों के साथ-साथ मकान संबंधित दस्तावेज जमा कराने को कहा है। दस्तावेजों और नक्शों का परीक्षण करने के बाद निगम की टीमें अपना प्लान कार्रवाई के लिए तैयार करेंगी। इसके लिए दस इंजीनियरों की कमेटी बनाई गई है।
सडक़ के बीचोबीच बनी धर्मशाला भी शिफ्ट होगी
जिंसी रोड पर सडक़ के बीचोबीच बनी वर्षों पुरानी क्षत्रिय पाल समाज की धर्मशाला भी बाधक है। चार से पांच वर्ष पहले भी जब सडक़ निर्माण को लेकर माथापच्ची चल रही थी तो पाल समाज के लोगों को निगम अफसरों ने धर्मशाला की शिफ्टिंग के लिए मनाया था। इस बार भी धर्मशाला के लिए अफसरों की टीम समाज के पदाधिकारियों से संपर्क कर रही है।
तीन दिनों तक चलेगी दस्तावेजों की छानबीन
नोटिस देने के साथ-साथ दो से तीन दिनों तक दस्तावेज और नक्शों का परीक्षण होगा। उसके बाद निगम की टीमें क्षेत्र में उसी मान से सेंटर लाइन बिछाने के लिए पहुंचेंगी। पूर्व में बड़ा गणपति से कृष्णपुरा के बीच नक्शे और दस्तावेजों का परीक्षण नहीं किए जाने के कारण तमाम दिक्कतें आई थीं। इसी के चलते निगम इस बार सभी दस्तावेज और नक्शों का परीक्षण करने के बाद ही मैदान संभालेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved