• img-fluid

    एमवाय में डॉक्टर बजाएंगे थालियां, सरकार को जगाएंगे

  • December 22, 2021

    • जारी है जूडा की हड़ताल… मरीज हंै बेहाल
    • इंदौर सहित सारे प्रदेश में जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर

    इंदौर। एमवाय अस्पताल (MY Hospital) में जूनियर डॉक्टरों (doctors) की अनिश्चितकालीन हड़ताल (indefinite strike) जारी है , मगर अभी तक सरकार (Government)  की तरफ से किसी ने भी हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (doctors association)  से कोई सम्पर्क नहीं किया है। हड़ताल करने वाले डॉक्टरों (doctors) का कहना है डॉक्टर (Doctor) व मरीज दोनों ही परेशान हैं, मगर सरकार (but government)  हमारी बात को लगातार ऐसे अनसुना कर रही है, जैसे वो गहरी नींद में है। अब हम दोपहर में थाली बजाकर सरकार (Government) को नींद से जगाएंगे।



    जूडा अध्यक्ष डॉक्टर पीयूष बघेल (Juda President Dr Piyush Baghel)  ने बताया कि इंदौर (Indore) में चल रही जूनियर डॉक्टरों (doctors) की हड़ताल का मध्यप्रदेश में इंदौर के अलावा सागर, रीवा, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के लगभग 1000 जूनियर डॉक्टरों ने समर्थन करते हुए वहां भी हड़ताल कर दी है। हड़ताल के चलते मेडिकल कॉलेज संबंधित एमवाय अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में मरीजों का इलाज व ऑपरेशन व्यवस्था ठप हो गई है, जबकि मेडिकल कॉलेज प्रशासन सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहा है। इन अस्पतालों में लगभग 85 प्रतिशत जूनियर डॉक्टर ही मरीजों का इलाज करते हंै। इससे समझा जा सकता है कि कितने मरीजों को समय पर इलाज मिल पा रहा है। इधर महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन संजय दीक्षित का कहना है कि पीजी काउंसलिंग के मामले में मध्यप्रदेश सरकार और हम कुछ नहीं कर सकते। जो भी करना है केंद्र सरकार को करना है। जूनियर डॉक्टरों से हमारी अपील है कि मरीजों के हित में हड़ताल समाप्त कर काम पर लौट आएं। जूनियर डॉक्टरों का एक प्रतिनिधिमंडल चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से मिलने आज भोपाल जा रहा है।

    Share:

    दम तोड़ता नजर आ रहा है डेंगू का वायरस

    Wed Dec 22 , 2021
    15 दिसम्बर से आज तक एक भी नया मरीज नही 1 हफ्ते से लगातार जीरो का आंकड़ा इंदौर। पिछले एक हफ्ते से डेंगू (Dengue) का वायरस दम (Virus Dum)  तोड़ता नजर आ रहा है । स्वास्थ्य विभाग (health Department) का कहना है कि सात दिनों में शहर (City)या जिले में डेंगू संबंधित एक भी नया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved