कोलकाता (Kolkata) । पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamta Banerjee) के हेलिकॉप्टर को खराब मौसम की वजह से मंगलवार को इमर्जेंसी लैंडिंग (emergency landing) करनी पड़ी। इस दौरान मुख्यमंत्री को चोट (Injury) भी आ गई। डॉक्टरों ने उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में रुकने की सलाह दी थी लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज कर दिया। वह व्हीलचेयर पर अस्पताल से निकल गईं और कहा कि घर पर ही आगे का इलाज करवा लेंगी।
कोलकाता के अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि एमआरआई में पता चला है कि ममता बनर्जी के बाएं घुटने में लिगामेंट इंजरी आी हैए। इसके अलावा लेफ्ट हिप जॉइंट में भी चोट आई है। हालांकि उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने से इनकार कर दिया और कहा कि घर पर ही इलाज करवा लेंगी। बता दें कि पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार के बाद वह कोलकाता वापस लौट रही थीं। तभी खराब मौसम की वजह से हेलिकॉप्टर को सीवोक एयरबेस पर इमर्जेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक तेज हवाओं की वजह से हेलिकॉप्टर बुरी तरह हिलने लगा था और इसके बाद पायलट ने लैंडिंग का फैसला किया। एयरबेस पर हेलिकॉप्टर से उतरते वक्त ममता बनर्जी को चोट आ गई। हालांकि बाद में वह बागडोगरा एयरपोर्ट से विमान से कोलकाता लौट आईं। बता दें कि मौसम विभाग ने अगले दो दिन बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
वहीं पश्चिम बंगाल में इन दिनों पंचायत चुनाव का प्रचार जोरों पर है। राज्य में पंचायत चुनाव का ऐलान होने के बाद हिंसा भी हो रही है। अब तक कम से कम 11 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को ममता बनर्जी कूच बेहार पहुंची थीं। उनके दौरे के एक दिन बाद ही वहां हिंसा हुई जिसमें एक टीएमसी कार्यकर्ता की मौत हो गई। वहीं कम से कम 11 लोग घायल भी हो गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved