img-fluid

डॉक्टरों ने एक युवक के पेट से निकाले 63 सिक्के

August 02, 2022


जोधपुर । जोधपुर में (In Jodhpur) डॉक्टरों (Doctors) ने एक युवक (A Young Man) के पेट से (From the Stomach) ऑपरेशन के जरिये (Through Operation) 63 सिक्के (63 Coins) निकाले (Removed) । युवक ने अभी तक यह नहीं बताया है कि वह कितनी उम्र से सिक्के निगलने का काम कर रहा था। इस मामले ने न सिर्फ डॉक्टरों को अपितु आम जनता को भी हैरान कर दिया है।


प्राप्त समाचारों के अनुसार जोधपुर निवासी एक युवक के पेट में अचानक दर्द होने लगा और जब डॉक्टर्स द्वारा उसका एक्स-रे किया गया तो कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला जिसे देखकर सभी हैरान रह गए । जोधपुर स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल में बीते शुक्रवार को 36 वर्षीय युवक के पेट से 63 सिक्के निकाले गए। युवक ने यह नहीं बताया कि वह कब से सिक्के निगल रहा था। इसके अलावा इस मामले में डॉक्टर ने बताया कि पेट से जब सिक्के निकाले गए तो टेबल पर एक बार सिक्कों का ढेर लग गया। अधिकांश एक-एक रुपए के सिक्के थे।

जोधपुर शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड निवासी 36 वर्षीय युवक के पेट में गुरुवार को अचानक दर्द होने लगा। उसके बाद परिजनों ने उसे गुरुवार शाम करीब 4.00 बजे मथुरा दास माथुर अस्पताल लेकर पहुंचे। पेट में ज्यादा दर्द होने पर युवक को एडमिट करा दिया गया। उसके बाद शुक्रवार को डॉक्टर ने जब एक्स-रे किया तो पेट में कुछ दिखाई दिया मरीज से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सिक्के निकल गया है। यह सब सुनते ही डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन किया।

करीब डेढ़ घंटे तक चले ऑपरेशन में पेट से करीब 63 सिक्के निकाले गए। बताया जा रहा है एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि गैस्ट्रोएनट्रोलाजी डिपार्टमेंट की ओर से एंडोस्कोपी द्वारा यह ऑपरेशन किया गया। वहीं जब दोबारा जांच की गई, तो किसी तरह का सिक्का नहीं मिला।

Share:

उत्तर प्रदेश में 841 सरकारी वकील तत्काल प्रभाव से बर्खास्त

Tue Aug 2 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) ने मंगलवार को 841 सरकारी वकीलों (841 Public Prosecutors) को तत्काल प्रभाव से (With Immediate Effect) बर्खास्त कर दिया (Sacked) । इलाहाबाद उच्च न्यायालय में नियुक्त सभी लोक अभियोजकों की सेवाएं भी समाप्त कर दी गई । कानून एवं न्याय विभाग के विशेष सचिव […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved