• img-fluid

    किडनी सम्बन्धित बीमारी के जनजागरण के लिए 5 किलोमीटर दौड़े डॉक्टर

  • March 06, 2022

    सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल-आईएमए का रन फॉर हेल्थ आयोजन

    इंदौर। पिछले 10 सालों से किडनी (kidney,), यानी गुर्दे  संबंधित बीमारी दिनोदिन बड़ी तेजी से बढ़ रही है। लगभग 10 प्रतिशत लोग किडनी की बीमारी (kidney disease )से जूझ रहे हैं। इन 10  में 5 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जिन्हें इस बीमारी का तब तक पता नहीं चलता, जब तक कि यह बीमारी डायलिसिस की स्टेज तक नहीं आ जाती। इसी मामले में जनजागरण के लिए आज डॉक्टरों सहित धावकों ने 5 किलोमीटर की दौड़ लगाई। दौड़ के दौरान इस बीमारी को कैसे  पहचानें, इसके क्या लक्षण हैं, इसका बचाव व इलाज क्या है यह जानकारी देने वाले पैम्पलेट बांटे गए।


    रन फॉर हेल्थ काआयोजन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और आईएमए द्वारा किया गया। आज  सुबह  सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर संभागायुक्त डॉक्टर पवन शर्मा व मेडिकल कॉलेज डीन डॉक्टर संजय दीक्षित, हैदराबाद के विशेष अतिथि बतौर शामिल होने वाले डाॉक्टर प्रोफेसर जी. स्वर्णलता ने हरी झंडी दिखाकर  दौड़ शुरू करवाई। दौड़ में डॉक्टर सुमित शुक्ला, डॉक्टर एडी भटनागर के अलावा  लगभग 300 डॉक्टर व शहर की सामाजिक संस्थाओं के सदस्यों सहित नियमित रूप से हर दिन दौड़ लगाने वाले धावक भी शामिल थे। नेफ्रोलॉजिस्ट विभाग के डॉक्टर जयसिंह ने बताया कि 10 मार्च को वल्र्ड किडनी-डे  (विश्व गुर्दा दिवस) है। उस दिन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में किडनी के मरीजों की नि:शुल्क मेडिकल जांचें की जाएंगी।

     किडनी बीमारी के लक्षण

    बदलती हुई जीवनशैली के कारण किडनी संबंधित बीमारी में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है। इस बीमारी की चपेट में सबसे ज्यादा शुगर, ब्लड प्रेशर व हृदय रोग से पीडि़त लोग आ रहे हैं। यदि हाथ-पैरों में झुनझुनी आ रही है, भूख कम लग रही है, बार-बार वॉमेटिंग यानी उल्टी करने की शिकायत बढ़ती जा रही है, जोड़ों में कमर के नीचे रोज दर्द होने लगा हो, यूरिन  का रंग लाल होने लगा है, यूरिन कम होती जा रही या यूरिन करने बार-बार बॉथरूम जाना पड़ रहा, शरीर पर अचानक बार-बार चकते नजर आने लगे हों, बार-बार श्वास फूलने लगी हो, चेहरे पर सूजन आने का अहसास होता है, यदि यह सब लक्षण दिखाई देने लगें तो तुरंत किडनी के डॉक्टर से संपर्क कर इलाज शुरू कर देना चाहिए। डॉक्टर ईशा जय तिवारी ने बताया कि 10 मार्च को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किडनी संबंधित मरीजों की मुफ्त जांचें की जाएंगी।

    Share:

    भारत के खिलाफ श्रीलंका पर फॉलोऑन का खतरा, रवींद्र जडेजा के शानदार शतक के बाद गेंदबाजों ने किया कमाल

    Sun Mar 6 , 2022
    नई दिल्ली। मोहाली टेस्ट में भारतीय टीम ने श्रीलंकाई टीम पर शिकंजा कस लिया है। मैच के दूसरे दिन शनिवार (पांच मार्च) को टीम इंडिया ने पहली पारी में 466 रन की बढ़त हासिल कर ली है। दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका ने चार विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। पथुम निसांका […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved