• img-fluid

    डॉक्टरों ने ऑपरेशन के बाद महिला के पेट में छोड़ा तौलिया

  • January 04, 2023

    अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले (Amroha district) से एक मामला सामने आया है, जहां महिला को प्रसव पीड़ा के बाद बांस खीरी गांव की एक महिला को अस्पताल में भर्ती (admitted to hospital) कराया गया, जहां कथित तौर पर एक डॉक्टर पर उसके पेट के अंदर तौलिया (towel) छोड़ दिया. फिलहाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं.

    सीएमओ के मुताबिक डॉक्टर मतलूब ने अमरोहा के नौगवाना सादात थाना क्षेत्र में सैफी नर्सिंग होम में बिना अनुमति के ऑपरेशन करने के बाद कथित तौर पर नजराना के पेट में तौलिया छोड़ दिया था. जानकारी के मुताबिक अस्पतालकर्मियों की लापरवाही की वजह से तौलिया अंदर रह गया था. महिला ने पेट दर्द की शिकायत की, इसके बाद भी उसे 5 दिनों तक भर्ती रखा, कहा गया कि बाहर ठंड की वजह से वह पेट दर्द का सामना कर रही थी.


    वहीं, जब घर आने बाद भी महिला की तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उसका पति उसे निजी अस्पताल लेकर गया, जहां उसे मामले की सच्चाई पता चली, जिसके बाद ऑपरेशन कर उसका तौलिया हटाया गया. महिला के पति ने लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

    सीएमओ सिंघल ने मंगलवार को कहा, “मुझे मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से घटना के बारे में पता चला और नोडल अधिकारी डॉ. शरद से मामले को देखने के लिए कहा है. हम जांच पूरी होने के बाद ही आगे की जानकारी दे सकते हैं.” सीएमओ ने मामले में जांच का आश्वासन दिया है. सीएमओ की जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अपनी जांच शुरू करेगी.

    Share:

    Mandu Festival : बाज बहादुर ने अपनी रानी रूपमती की याद में मांडू में बनवाए थे किले

    Wed Jan 4 , 2023
    भोपाल (Bhopal)। मांडू महोत्सव (Mandu Festival) का आयोजन 07 से 11 जनवरी तक होगा। पांच दिवसीय आयोजन चौथी बार होने जा रहा है। प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पिछले सालों से मांडू महोत्सव (Mandu Festival) की लोकप्रियता बढ़ी है। अच्छी बात यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved