Boston।अमेरिका में मॉडर्ना की वैक्सीन को सरकार ने मंजूरी दी है। इसके साथ ही देश में टीकाकरण का अभियान भी शुरू हो गया है। इसी बीच खबर आयी है की अमेरिकी डॉक्टरों ने मॉडर्ना (Moderna) वैक्सीन पर संदेह जताया है। डॉक्टरों का कहना है कि कुछ केसों में मॉडर्ना वैक्सीन को लेते ही लोगों में एलर्जी देखने को मिली है। Boston के डॉक्टरों ने कहा है कि मॉडर्ना की वैक्सीन देने के कुछ ही मिनट बाद लोगों को एलर्जी का सामना करना पड़ा है।
वैसे अभी तक ये पहला मामला था जिसे मॉडर्ना वैक्सीन से जोड़ा गया था। अमेरिका की जांच एजेंसियां हाल फिलहाल कम से कम 6 ऐसे मामलों की भी जांच कर रही हैं। अमेरिका में फाइजर (Pfizer) वैक्सीन को लेकर अभी तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है। दूसरी तरफ ब्रिटेन में कुछ दिनों पहले फाइजर वैक्सीन से जुड़ा मामला सामने आया था जिसमें कुछ स्वास्थ्य कर्मियों को फाइजर वैक्सीन लेने के बाद एनाफिलेक्सिस एलर्जी देखी गई थी।
Boston मेडिकल सेंटर के एक डॉक्टर को भी इस एलर्जी का अनुभव हुआ। डॉक्टर को शेलफ़िश एलर्जी थी। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद उनको थोड़ी ही देर में चक्कर आने लगे और दिल की धड़कन बढ़ गयी । इस मामले में बोस्टन मेडिकल कॉलेज के प्रवक्ता ने कहा कि सेहत खराब होने के बाद उनको अस्पताल में जांच के लिए ले जाया गया। जहां उनका उपचार हुआ और अब वह ठीक हैं।
इस मामले में मॉडर्ना वैक्सीन की तरफ से रे जॉर्डन ने कहा कि कंपनी की मेडिकल सेफ्टी टीम इसकी जांच करेगी । CDC की प्रवक्ता ने कहा है कि वैक्सीन की जो भी प्रतिक्रियाए सामने आएगी वह अगले हफ्ते से कंपनी की वेबसाइट पर पोस्ट भी की जाएगी।
Emory University से Dr. Merin Kuruvilla ने कहा है कि देश में 1.1 मिलियन से ज्यादा वैक्सीन वितरित की जा चुकी हैं। ऐसे में इस तरह की एलर्जी होना थोड़ा विचित्र है तो इसकी ज़्यादा चिंता ना की जाये है । साथ ही CDC ने ये बताया है कि जो लोग एनाफिलेक्सिस एलर्जी से पीड़ित है उनके लिए फाइजर और मॉडर्ना वैक्सीन सहीं नहीं हो सकते।
जिन लोगों को किसी भी प्रकार की एलर्जी की समस्या है वह लोग वैक्सीन लेने के बाद 15 मीनट तक टीकाकरण सेंटर पर मौजूद रहे एशिया एजेंसी ने बयां में कहा है । क्यूंकि जिन लोगों को एनाफिलेक्सिस एलर्जी की समस्या है उन लोगों को 15 मिनट ज्यादा निगरानी में रुकना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दे की एनाफिलेक्सिस एलर्जी एक खतरनाक एलर्जी है। इसका इलाज फौरन किया जाना चाहिए। यह एलर्जी तेजी से फैलती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved