• img-fluid

    चिकित्सा शिक्षा मंत्री को डॉक्टरों ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

  • January 09, 2022

    • सीनियर डॉक्टरों के विरोध प्रदर्शन पर चुप्पी साधने वाले

    इंदौर। एडीएम (ADM) की नियुक्ति के जरिए चिकित्सा संस्थानों में लालफीताशाही की घुसपैठ का 2 हफ्ते से काली पट्टी बांधकर, मुख्यमंत्री (Chief Minister) के नाम संभागायुक्त को ज्ञापन देकर विरोध जता रहे डॉक्टरों के मामले में चुप्पी साधकर उनके विरोध को नजरअंदाज करने वाले चिकित्सा शिक्षा मंत्री को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने 48 घंटे का अल्टीमेटम, यानी चेतावनी देते हुए कहा है कि मंत्री विश्वास सारंग मीडिया (Minister Vishwas Sarang Media) के जरिए बताएं कि इस मामले में आखिर वह कब बात करेंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के संगठित सीनियर डॉक्टरों व मेडिकल टीचर एसोसिएशन के मेडिकल प्रोफेसर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग की चुप्पी पर भडक़ उठे हैं। डॉक्टर व चिकित्सा संगठनों ने पत्र लिखकर व सोशल मीडिया (social media) के जरिए मंत्री विश्वास सारंग को घेरना शुरू कर दिया है।


    आपकी अदाओं पर समर्थक रीझते होंगे
    मेडिकल टीचर एसोसिएशन (Medical Teachers Association) के डॉक्टर व प्रोफेसर सर्वेश जैन (Professor Sarvesh Jain) ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री (medical education minister) को भेजे गए पत्र को सोशल मीडिया पर भी सार्वजनिक कर दिया है। इसमें लिखा है कि मंत्री महोदय, हम इतने दिनों से चिकित्सा संस्थानों में डिप्टी कलेक्टर की प्रशासनिक नियुक्ति का विरोध कर रहे हैं, मगर आप आपकी चिर-परिचित स्टाइल में हमारे विरोध आंदोलन पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। आपकी इन अदाओं पर भले आपके समर्थक रीझते होंगे, मगर हम डॉक्टर नहीं रीझते। यदि 48 घंटे के अंदर आपने हमें आपसे मिलने का समय नहीं दिया तो हम सब डॉक्टर कलम बंद कर 2 घंटे कामकाज बंद करेंगे। इस बीच सारे डॉक्टर जनता जनार्दन के बीच में जाकर आपकी पोल खोलेंगे कि वाकई चिकित्सा शिक्षा मंत्री को जनता या मरीज की बीमारी संबंधित दु:ख-सुख की कितनी चिंता है।

    Share:

    यात्रियों की कमी के चलते विस्तारा ने इन्दौर से दिल्ली उड़ान 21 दिनों के लिए निरस्त कर दी

    Sun Jan 9 , 2022
    कोई नहीं जाना चाहता दिल्ली इंदौर। देश में बढ़ते कोरोना (Corona)  के मामलों के चलते हवाई यात्रियों (air travelers) की संख्या में कमी आ रही है। इसके चलते एयरलाइंस (airlines) अपनी उड़ानों को निरस्त कर रही हैं। इसी क्रम में प्रमुख निजी एयरलाइंस विस्तारा (private airlines vistara) ने अपनी सुबह की दिल्ली-इंदौर-दिल्ली उड़ान (flight) को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved