उज्जैन। जिला चिकित्सालय के मनोरोग चिकित्सक को पदस्थी को एक वर्ष हो गया है लेकिन अब तक उन्हें रहने के लिए मकान उपलब्ध नहीं हो पाया है। इससे नाराज होकर आज सुबह से उन्होंने सिविल सर्जन ऑफिस के सामने धरना शुरू कर दिया। डॉक्टर का कहना है कि उनके बाद आए लोगों को आवास मिल गए हैं लेकिन उनके मामले में लापरवाही बरती जा रही है।
आज सुबह 9 बजे जिला चिकित्सालय परिसर स्थित सिविल सर्जन ऑफिस के सामने अस्पताल के मनोरोग चिकित्सक डॉ. राकेश मीणा ने धरना शुरू कर दिया। वे शिवपुरी से 5 सितंबर को यहाँ पदस्थ हुए थे और शासकीय आवास के लिए उन्होंने सिविल सर्जन और कलेक्टर को आवेदन दिया लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने सांसद को भी एक माँग पत्र सौंपा लेकिन वहाँ से भी उन्हें मदद नहीं मिल पाई। इसके बाद उन्होंने कलेक्टर को फिर आवास उपलब्ध कराने के लिए आवेदन दिया लेकिन अब तक वे किराए के मकान में रह रहे हैं। डॉक्टर मीणा ने कहा कि उनके साथ जितने भी डॉक्टरों की पदस्थी हुई थी, उन सभी को मकान आवंटित हो चुके हैं और केवल उन्हें ही टरकाया जा रहा है। इसी बात को लेकर आज सुबह से वे धरने पर बैठे हैं और जब तक सिविल सर्जन मकान आवंटित नहीं करेंगे तब तक वे धरने पर डटे रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved