इंदौर। देपालपुर का प्रशासनिक अमला कर शहर में चेकिंग कर रहा था। इसी दौरान हॉटस्पॉट इलाका वार्ड नंबर 3 में स्थित एक होम्योपैथिक क्लीनिक की चेकिंग की। इस दौरान रजिस्टर में एंट्री तो सही नहीं मिली,वही डॉक्टर की डिग्री भी संदीप संदिग्ध दिखी, जिस पर क्लीनिक पर ताला लगा दिया गया। एसडीएम प्रतुल सिन्हा एवं तहसीलदार बजरंग बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारियों द्वारा देपालपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्र वार्ड नंबर 3 में गणेश चौक पर स्थित दीप दीप होम्योपैथिक क्लिनिक की चेकिंग की।क्लीनिक पर मौजूद डॉक्टर प्रशांत कुमार से जब अधिकारियों ने यह पूछा कि कितने मरीजों की जांच की है तो वे इधर-उधर देखने लगे। साथ ही रजिस्टर में भी एंट्री बराबर नहीं थी। जब उनसे डिग्री मांगी गई तो वह भी संदिग्ध दिखी, जिस पर एसडीएम के आदेश पर ताबड़तोड़ क्लीनिक पर ताला जड़ दिया गया।अग्निबाण से चर्चा करते हुए इस टीम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी रिपोर्ट आएगा उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय की हॉटस्पॉट इलाका वार्ड नंबर 3 के भाट मोहल्ला क्षेत्र में एक ही दिन में कोरोना बम फूट गया था, जिसके बाद से प्रशासनिक टीम इस इलाके में बेहद सतर्कता बरत रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved