img-fluid

सुबह-सुबह आठवीं मंजिल से संदेहास्पद तरीके से गिरी डॉक्टर की बेटी, मौत

January 01, 2023

इन्दौर। सहेली के यहां रहवासी बिल्डिंग में दो दिन से रुकी एक साफ्टवेयर इंजीनियर (software engineer) संदेहास्पद तरीके से आठवें माले से गिर गई और उसकी मौत हो गई।


तुकोगंज पुलिस (Tukoganj Police) ने बताया कि प्रथमा पिता पृथ्वी चौकसे की लाश आज सुबह रेसकोर्स रोड स्थित गोकुल रेसीडेंसी सतगुरु अपार्टमेंट के बरामदे में मिली। वहां मौजूद गार्ड ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। प्रथमा माइक्रोसाफ्ट कंपनी में इंजीनियर थी। उसकी मां अनीता चौकसे डॉक्टर है। पुलिस पता लगा रही है कि उसने आत्महत्या की या फिर वह हादसे का शिकार हुई है। बताया जा रहा है कि प्रथमा की सहेली सौम्या गंगराड़े गोकुल अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 209 में रहती है। वह भी साफ्टवेयर इंजीनियर है। हैदराबाद में वह जॉब करती है। सौम्या, प्रथमा और उसकी एक अन्य सहेली परसों से यहां साथ रुके हैं। ये तीनों सहेलियों को आपस में बात करना पसंद था।  कल प्रथमा को हल्का से बुखार था, जिसके चलते रात 12 बजे ही वह सो गई, जबकि सौम्या रात 2 बजे तक लैपटाप पर काम करती रही। रात तीन बजे प्रथमा की नींद खुली तो दोनों सहेलियां बातें करने लगीं। बाद में दोनों सो गईं। सुबह प्रथमा इमारत के नीचे गिरी मिली। प्रथमा सुबह-सुबह सौम्या के फ्लैट से आठवीं मंजिल पर कैसे पहुंची, यह जांच का विषय है। आठवीं मंजिल पर उसका मोबाइल और चप्पल मिले हंै।  मोबाइल को तो जब्त कर पता लगाया जा रहा है कि उसमें मौत संबंधित कोई सबूत या फिर मैसेज तो नही है। उधर मौके पर चप्पल मिलने से पुलिस आशंका जता रही है कि यह आत्महत्या का मामला है।

Share:

नए साल में बुजुर्ग तीर्थयात्री करेंगे हवाई सफर

Sun Jan 1 , 2023
ट्रेन से जाने में असमर्थ तीर्थयात्रियों को सरकार देगी ये सुविधा इंदौर। मध्यप्रदेश सरकार नए साल में बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को हवाई सफर करवाएगी। ट्रेन से जाने में असमर्थ तीर्थयात्रियों को हवाई जहाज से ले जाया जाएगा। नए साल में तीर्थ दर्शन यात्रा 21 जनवरी से शुरू होगी, जो कि 3 अप्रैल तक चलेगी। धर्मस्व विभाग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved