उत्तरकाशी (Uttarkashi)। उत्तरकाशी स्थित सिलक्यारा (Silkyara situated in Uttarkashi) में बीते 14 दिनों से सुरंग में फंसे 41 श्रमिक विषम परिस्थितियों में भी उत्तरकाशी जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टर प्रेम पोखरियाल अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
डॉक्टर प्रेम पोखरियाल ने कि कहा है कि उनकी मानसिक स्थिति एवं स्वास्थ्य की जानकारी उन्हें एक एक करके बातचीत करके ली जाती है। हमारे साथ मनोचिकित्सक भी मौजूद है, जो उनसे बातचीत करके उनका मनोबल को बढ़ा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि श्रमिकों की काउंसिलिंग के बाद आवश्यक दवाइयां भी भेजी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि श्रमिकों का पूरे तरीके से मनोबल बढ़ाया जा रहा है और उन्हें मेडिकल सुविधा भी प्राप्त दी जा रही है। सभी श्रमिक स्वस्थ हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved