• img-fluid

    18 साल से अधिक उम्र वालों को लगे वैक्सीन, डॉक्टरों ने की मांग

  • April 07, 2021

    15 दिन में 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी इंदौरियों को वैक्सीन लगवाने का प्रशासन का संकल्प
    इंदौर। प्रशासन ने हालांकि बीते 10 दिनों में 45 साल से अधिक उम्र वालों का तेजी से वैक्सीनेशन शुरू करवाया है। मगर शहर के जाने-माने चिकित्सकों से लेकर विशेषज्ञों ने 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी वैक्सीन लगवाने की मांग की है और वीडियो कान्फ्रेंस (Video Conference) के जरिए कल जब मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से चर्चा की तो उसमें भी यह सुझाव दिए गए। हालांकि वैक्सीन की कमी भी बताई जा रही है, क्योंकि इंदौर में ही अभी लगभग एक लाख डोज बचे हैं, जो दो से तीन दिन में खत्म हो जाएंगे।


    कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने टाउनशिपोों (Townships), कालोनियों से लेकर विभिन्न समाजों, संगठनों के जरिए वैक्सीनेशन (Vaccination) कैम्प लगवाना शुरू किए, जिसके शानदार परिणाम आए और रोजाना 30 हजार से लेकर 44 हजार तक वैक्सीन (Vaccine) लगने लगे हैं। वहीं चूंकि इस बार युवा वर्ग भी संक्रमण की चपेट में आ रहा है। हालांकि उनके लिए कोरोना उतना घातक नहीं बताया जा रहा है। यही कारण है कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही अभी वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ौचहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने कल वीडियो कान्फर्ेंस (Video Conference) के जरिए समाज के सभी वर्गों, मीडियोकर्मियों और चिकित्सकों से चर्चा की, उसमें इंदौर के डॉ. सौरभ मालवीया ने सुझाव दिए कि 18 साल से अधिक उम्र वालों को भी वैक्सीन (Vaccine) लगाना शुरू करें। वहीं जिन लोगों को कोरोना के लक्षण हैं वे खुद को सेल्फ आइसोलेट करें और भीड़ भरे स्थानों पर ना जाएं। यहां तक कि घरों में होने वाली पार्टियों को भी अभी स्थगित किया जाए। इसी तरह इलाहाबाद हाईकोर्ट से लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुझाव दिया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने की अनुमति दी जाए और सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश के लिए टीका प्रमाण-पत्र भी अनिवार्य किया जाए, ताकि लोग तेजी से वैक्सीन लगवाएंगे। वहीं इंदौर में तो प्रशासन ने तीन दिन का वैक्सीनेशन महोत्सव भी मनाया, जो रंगपंचमी शुक्रवार से शुरू होकर शनिवार-रविवार तक चला। वहीं बडी टाउनशिप, बहुमंजिला इमारतों से लेकर विभिन्न समाजों, धर्मों के लोग भी कैम्प लगवा रहे हैं। कल भी 445 टीमों ने लगभग 27 हजार लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाए और उसके एक दिन पहले तो 44 हजार से अधिक वैक्सीन लगे। अभी समाज के सभी वर्गों के लोग वैक्सीनेशन (Vaccination) कैम्प के लिए आगे आ रहे हैं। आज इंदौर प्रेस कॉम्प्लेक्स एसोसिएशन और जिला प्रशासन ने नि:शुल्क वैक्सीनेशन (Vaccination) कैम्प आयोजित किया है। सुबह 9 से शाम 5 बजे तक शनिवार दर्पण परिसर में किया जाएगा, जिसमें 45 साल से अधिक उम्र के प्रेसकर्मी आदि को वैक्सीन लगाए जाएंगे। वहीं इंदौर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिये कलेक्टर श्री मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  के निर्देशन में जन आंदोलन के रूप में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। वैक्सीनेशन अभियान में जिले के नागरिकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिल रही है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिले के नागरिकों की जागरूकता का प्रत्यक्ष उदाहरण सोमवार को देखने को मिला, जब इंदौर के 44 हजार 427 लोगों ने वैक्सीनेशन केन्द्र पहुंचकर कोरोना का टीका लगवाया। कलेक्टर श्री सिंह ने वैक्सीनेशन कराने वाले सभी नागरिकों को बधाई देते हुये उनसे अपील की है कि वे अब शहर के अन्य व्यक्तियों को भी कोविड का टीका लगाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड का तत्कालिक इलाज सही ढंग से मास्क का प्रयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना है। लेकिन कोविड का स्थाई इलाज केवल वैक्सीनेशन है। उन्होंने जिले वासियों का आव्हान करते हुये कहा कि वे वैक्सीनेशन अवश्य करायें तथा अपनी एवं अपने परिवार की स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु नाक के ऊपर सही ढंग से मास्क अनिवार्य रूप से पहने।

    Share:

    जिंजर, अमलतास, कंट्री इन सहित अन्य होटलों में भर्ती होंगे मरीज

    Wed Apr 7 , 2021
    प्रशासन अस्पतालों को जोड़ रहा है होटलों से, ताकि कम लक्षण वाले मरीजों का हो सके इलाज इंदौर। शहर के बड़े अस्पतालों (Hospitals) में बेड कोरोना मरीजों (Bed Corona Patients) से भर गए हैं। हालांकि छोटे अस्पतालों को भी अनुमति दी जा रही है। वहीं कुछ होटलों के कमरों में भी मरीजों का इलाज डे-केयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved